12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकाय चुनाव: लागू हुआ कोविड प्रोटोकॉल, वोटिंग के लिए जाये तो इन बातों का रखें ख्याल

बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदानकल यानी बुधवार को होना है. इसी बीच, कोरोना को लेकर सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गये हैं. कल होनेवाले नगर निकाय के चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा.

पटना. बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदानकल यानी बुधवार को होना है. इसी बीच, कोरोना को लेकर सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गये हैं. कल होनेवाले नगर निकाय के चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा. इसे साथ ही काउंटिंग के दिन भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी डीएम को निर्देश जारी किया गया है.

मास्क, गलव्स और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य

नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान और मतगणना के दौरान केंद्रों पर कोरोना से बचाव के तरीकों पर जोर दिया जायेगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मतदाताओं और मतदानकर्मियों को मास्क, गलव्स और सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी डीएम को पत्र लिखकर कोविड 19 से संबंधित प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. संक्रमित वोटरों के लिए वोटिंग की अलग से व्यवस्था करने के सवाल पर अभी प्रशासन ने किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया है.

कोरोना के प्रति सतर्क रहने के निर्देश

बिहार में करीब एक दर्जन कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद बिहार सरकार सतर्क हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्यों को कोरोना से बचाव के उपाय करने और कोरोना के प्रति सतर्क रहने के निर्देश भी जारी किये जा चुके हैं. केंद्र सरकार के निर्देश पर बिहार में भी सरकार सतर्क हो गयी है. बोधगया में 11 विदेशियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद दरभंगा समेत कुछ जिलों में संक्रमितों के मिलने से सरकार की नींद उड़ गयी है. अब राज्य निर्वाचन आयोग ने यह निर्देश जारी कर दिया है कि दूसरे चरण का निकाय चुनाव कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें