15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खुर्शीद के बयान पर अयोध्या में साधु संत खफा, सत्येंद्र दास बोले- कोई नहीं हो सकता भगवान राम और भरत

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान श्री राम से की है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि भगवान राम की 'खड़ाऊ' बहुत दूर तक जाती है. कभी-कभी भरत 'खड़ाऊ' लेकर उन स्थानों पर चले जाते हैं जहां राम जी नहीं जा पाते. भरत की तरह ही हमने उत्तर प्रदेश में 'खड़ाऊ' को ढोया है.

Lucknow: Lucknow: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के भगवान राम से राहुल गांधी की तुलना को लेकर दिए बयान पर विरोध तेज हो गया है. भाजपा के साथ अब अयोध्या के साधु संतों ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने इस बयान की निंदा की है. रामजन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भगवान राम से किसी की तुलना पर ऐतराज जताया है.

उन्होंने कहा कि न कोई भगवान राम हो सकता है, न भरत हो सकता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कभी भी भगवान राम से तुलना नहीं की जा सकती. इस तरह का बयान सही नहीं है. पार्टी के नेता सलमान खुर्शीद ने जो कहा, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं.

सलमान खुर्शीद ने दिया था ये बयान

दरअसल पूर्व विदेश मंत्री एवं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान श्री राम से की है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि भगवान राम की ‘खड़ाऊ’ बहुत दूर तक जाती है. कभी-कभी भरत ‘खड़ाऊ’ लेकर उन स्थानों पर चले जाते हैं जहां राम जी नहीं जा पाते. भरत की तरह ही हमने उत्तर प्रदेश में ‘खड़ाऊ’ को ढोया है. अब खड़ाऊ उत्तर प्रदेश पहुंच गया है तो राम जी भी यहां आएंगे. राहुल गांधी एक योगी की तरह तपस्या कर रहे हैं. खुर्शीद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के उत्तर प्रदेश नहीं आने के सवाल का जवाब दे रहे थे.

भाजपा पर लगाया देश तोड़ने का आरोप

सलमान खुर्शीद ने मुरादाबाद में कहा कि भाजपा नफरत फैलाकर देश को तोड़ने का काम कर रही हैं. कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि दूसरे देश चले जाओ. यह देश की मानसिकता को खंडित करने की कोशिश है.

राहुल गांधी के टी शर्ट पहनने पर दी प्रतिक्रिया

पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद ने राहुल गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश को कम समय दिए जाने को लेकर कहा कि राहुल गांधी की क्षमता सीमित नहीं है. वह सुपर ह्यूमन हैं. कड़ाके की सर्दी में टी- शर्ट पहने निकलते हैं, कहते हैं कि तपस्या कर रहा हूं. समय निकालकर उत्तर प्रदेश भी आ रहे हैं.

भाजपा ने कांग्रेस पर किया पलटवार

सलमान खुर्शीद के बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने खुर्शीद के बयान को हिंदू आस्था का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान श्री राम से की है और खुद की तुलना भरत से, यह चौंका देने वाला है. क्या वह किसी की तुलना दूसरे धर्मों के भगवान से करने की हिम्मत करेंगे? राम के अस्तित्व को नकारना और अब हिन्दू आस्था का अपमान, क्या जनेऊधारी राहुल इससे सहमत हैं?”

Also Read: UP Nagar Nikay Chunav: निकाय चुनाव पर कोर्ट का बड़ा फैसला, ट्रिपल टेस्ट के बिना नहीं मिलेगा OBC आरक्षण
पहले भी विवादों में आ चुके हैं सलमान खुर्शीद

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद इससे पहले अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ (Sunrise over Ayodhya) को लेकर भी विवादों में आ गए थे. बीजेपी और वीएचपी से जुड़े कुछ नेताओं ने आरोप लगाया था कि किताब में हिंदुत्व के ताजा वर्जन की तुलना जिहादी गुट ISIS और बोको हराम से की गई है. विवाद बढ़ने पर सलमान खुर्शीद ने कहा था कि उन्होंने किताब में ‘हिंदू धर्म’ को नहीं ‘हिंदुत्व’ को आतंकवादी संगठनों से जोड़ा. किताब में हिंदू धर्म के बारे में बहुत कुछ अच्छा लिखा है. लोगों को चाहिए कि वो उनकी पूरी किताब पढ़ें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें