पलामू जिले के नीलांबर पीतांबरपुर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रशिक्षु जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आप सरकार के अभिन्न अंग बन गए हैं. सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आम जनता को सुरक्षा देना अब आपका भी काम है. सरकार महिलाओं के लिए संवेदनशीलता के साथ सोचती है. इसी का परिणाम है कि इस प्रशिक्षण में 153 महिलाओं को शामिल किया गया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आप लोगों को आम लोगों से अच्छे से पेश आना है. पुलिस को इसे पालन करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने पारण परेड के मंच से ही पलामू के दो नवनिर्मित थाना के भवनों का उद्घाटन किया. पलामू के नावा जयपुर व पांडू थाना के नवनिर्मित भवन का उन्होंने उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ने नीलांबर पीतांबरपुर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में अलग से 250 बेड का तीन आधुनिक सुविधा युक्त बैरक निर्माण की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र में अन्य सुविधाएं जल्द बहाल की जाएंगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के विभन्न प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु जवानों को ट्रेनिंग अलाउंस देने पर सरकार गंभीरतापूर्वक विचार करेगी.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए संवेदनशीलता के साथ सोचती है. इसी का परिणाम है कि इस प्रशिक्षण में 153 महिलाओं को शामिल किया गया है.
पलामू पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बनायी गयी 50 फुटबॉल टीम को स्पोर्ट्स कीट दिया गया. मुख्यमंत्री ने इन्हें कीट प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से बातकर उनका हौसला बढ़ाया. पुलिस प्रशिक्षण केंद्र परिसर में मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों ने पौधरोपण किया. मौके पर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली.
समारोह में पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, गृह सचिव राजीव अरुण एक्का, डीजीपी (प्रशिक्षण) अनुराग गुप्ता, आईजी (प्रशिक्षण) प्रिया दुबे, पलामू उपायुक्त ए दोड्डे, एसपी चंदन कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू