23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलंपिक और एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ी बनेंगे डीएसपी व डिप्टी कलेक्टर, MP सरकार का बड़ा ऐलान

Khelo India Youth Games 2023: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘हमने फैसला किया है कि ओलंपिक और एशियाई खेलों में जो मध्यप्रदेश के खिलाड़ी पदक लेकर आएंगे, उन्हें डीएसपी और डिप्टी कलेक्टर का पद भी देंगे.’

Khelo India Youth Games 2023: 31 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक मध्यप्रदेश के आठ शहर में खेलो इंडिया युवा खेलों का पांचवां संस्करण आयोजित किया जाएगा. वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि ओलंपिक और एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया जाएगा. इस समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल हुए. चौहान और ठाकुर ने इस अवसर पर अगले साल मध्यप्रदेश में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022’ के प्रतीक चिन्ह का अनावरण भी किया.

पदक जीतने वाले खिलाड़ी बनेंगे डीएसपी और डिप्टी कलेक्टर

मुख्यमंत्री चौहान यहां मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ने कहा कि ‘माता-पिता अपने बच्चों के करियर के बारे में चिंतित हैं और उन्हें खेलों में शामिल होने से रोकते हैं. टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर को डीएसपी बनाए जाने और भोपाल में एक करोड़ रुपये का मकान दिए जाने का उदाहरण देते हुए चौहान ने कहा, ‘हमने फैसला किया है कि ओलंपिक और एशियाई खेलों में जो मध्यप्रदेश के खिलाड़ी पदक लेकर आएंगे, उन्हें डीएसपी और डिप्टी कलेक्टर का पद भी देंगे.’

खेलो इंडिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को 5 लाख रूपये सालाना

मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘राज्य सरकार ने 10 खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर पुलिस बल में उपनिरीक्षक और 50 को आरक्षक नियुक्त करने का भी फैसला किया है. खेलो इंडिया युवा खेलों में जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा यानी पदक जीतेगा, उसे प्रशिक्षण के लिए पांच लाख रूपये सालाना भी दिया जाएगा.’ वहीं उन्होंने कहा कि, ‘मध्यप्रदेश खेलों में भी नम्बर एक बनेगा. भोपाल के बरखेड़ा नाथू में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम निर्मित कर रहे हैं. खेलों में मध्यप्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है. खेलो इंडिया युवा खेलों के आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’

Also Read: IND vs SL: हार्दिक पांड्या बन सकते हैं नये कप्तान, आज श्रीलंका सीरीज के लिए होगा टीम इंडिया का ऐलान
मध्यप्रदेश में खेल के क्षेत्र में बहुत प्रगति: केन्द्रीय खेल मंत्री

केन्द्रीय खेल मंत्री ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश ने विगत दो दशकों में खेल के क्षेत्र में बहुत प्रगति की है. इसके लिये मुख्यमंत्री चौहान बधाई के पात्र हैं. यहां उत्कृष्ट गुणवत्ता की खेल अधो-संरचना है. यहाँ की शूटिंग रेंज बहुत खूबसूरत है. उन्होंने कहा कि जब किसी अन्य देश में हमारे खिलाड़ी पदक लेते हैं, तो हमारा राष्ट्र ध्वज फहराने के साथ ही राष्ट्रगान होता है. इससे देश का गौरव बढ़ता है. ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को पहली बार शतरंज ओलंपियाड के आयोजन का अवसर मिला है, जिसकी रिले मशाल उन्होंने लांच की. देश को पहली बार थॉमस कप में वर्ष 2022 में स्वर्ण पदक मिला है. देश में 1,000 खेलो इंडिया केंद्र खोले जा रहे हैं.

लगभग 6,000 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

आपको बता दें कि आगामी 31 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक होने वाले खेलो इंडिया युवा खेलों का पांचवां संस्करण मध्यप्रदेश के आठ शहर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) में होगा. एक खेल (साइकिलिंग) दिल्ली में खेला जायेगा. पहली बार वाटर स्पोर्ट्स खेलो इंडिया युवा खेलों के इस संस्करण का हिस्सा होंगे. इस दौरान 27 खेल नौ शहरों के 23 स्थलों पर होंगे. लगभग 6,000 खिलाड़ी खेलों में हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें