12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Assam News: तेंदुए के हमले में 13 लोग घायल, वायरल वीडियो में कांटेदार तार की बाड़ पर कूदते हुए आया नजर

Assam News: असम के जोरहाट में बीते चौबीस घंटों में तेंदुए ने महिलाओं-बच्चों सहित वन अधिकारियों और वर्षा वन अनुसंधान संस्थान (RFRI) के निवासियों पर हमला किया है. तेंदुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

Assam News: असम में तेंदुए का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि तेंदुए के हमले की श्रृंखला में अबतक तीन वन अधिकारियों सहित कम-से-कम 13 लोग घायल हुए है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, असम के जोरहाट में बीते चौबीस घंटों में तेंदुए ने महिलाओं-बच्चों सहित वन अधिकारियों और वर्षा वन अनुसंधान संस्थान (RFRI) के निवासियों पर हमला किया.

वीडियो में परिसर में घूमते हुए दिखा तेंदुआ

इन सबके बीच, वन अधिकारियों द्वारा बनाए गए एक वीडियो में तेंदुए को परिसर में घूमते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं, एक अन्य वीडियो में तेंदुए को कांटेदार तार की बाड़ पर कूदते और एक चार पहिया वाहन पर हमला करते हुए दिखाया गया. आरएफआरआई जंगलों से घिरे जोरहाट के बाहरी इलाके में स्थित है और माना जाता है कि तेंदुए ने वहीं से परिसर में घुसपैठ की थी.


तेंदुए को पकड़ने का प्रयास जारी

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि तेंदुए को पकड़ने और उसे शांत करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही निवासियों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Also Read: Gujarat Crime: बीएसएफ जवान को पीट-पीट कर मार डाला, बेटी की वीडियो वायरल करने का किया था विरोध, 7 गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें