गया. बोधगया में आयोजित बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा के टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई देशों से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. इसको लेकर एहतियातन स्वास्थ्य विभाग एयरपोर्ट पर यात्रियों का कोरोना टेस्ट कर रहा है. इसी क्रम में सोमवार को आयी आरटीपीसीआर रिपोर्ट में विभिन्न देशों के सात नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इससे पहले रविवार को आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न देशों से आये लोगों का कोरोना टेस्ट नियम के तहत किया जा रहा है. सोमवार को म्यांमार के तीन, थाइलैंड के दो व ताइवान के दो नागरिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.
बताया जा रहा है कि इसमें एक संक्रमित वापस लौट चुका है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर जांच करने के लिए टीम मुस्तैद है. हालांकि, यात्री कोई लक्षण नहीं बता कर जांच कराने में भी आनाकानी करते हैं. सभी संक्रमितों को पहले से बुक होटल में ही आइसोलेट कर दिया गया है. उधर, बोधगया आये विदेश श्रद्धालुओं में 11 के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जिला प्रशासन व गया एयरपोर्ट हाइअलर्ट है. एयरपोर्ट पर सैनिटाइजेशन के साथ हर एक यात्री की कोरोना जांच की जा रही है. कोरोना वायरस के नये वैरिएंट से निबटने के लिए एयरपोर्ट कर्मचारी और अधिकारी विशेष सतर्कता बरत रहे हैं.
Also Read: दलाई लामा से मिलना है तो करवाना होगा कोविड टेस्ट, गया में संक्रमित मिलने के बाद हुआ बड़ा फैसला
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में कोरोना की सघन जांच की जा रही है. इसमें विदेशी लोग भी शामिल हैं. गया में कोरोना पॉजिटिव पाये गये विदेशी पर्यटकों को आइसोलेशन में रखा गया है. हालांकि उनमें किसी प्रकार का लक्षण नहीं पाया गया है. उन सभी कोरोना पॉजिटिव विदेशी पर्यटकों में निगरानी रखी जा रही है और उनका कंट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.