सिख पंथ के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 356 वें प्रकाशोत्सव के चार दिनी समारोह सोमवार को गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ से आरंभ हो गया. गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में 48 घंटे के गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ वहां के ग्रंथी की देखरेख में रखा गया. इसका समापन 28 दिसंबर को होगा. इसके बाद विशेष दीवान सजेगा, जिसकी समाप्ति के बाद पंज प्यारों की अगुवायी में नगर कीर्तन निकाला जायेगा.
इधर, तख्त श्री हरमंदिर साहिब में प्रकाशोत्सव समारोह को लेकर मंगलवार को और बाललीला गुरुद्वारा में बुधवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा जायेगा. तख्त साहिब में रखे गये अखंड पाठ की समाप्ति मुख्य समारोह के दिन 29 दिसंबर व बाललीला में 30 दिसंबर को जन्मोत्सव के दिन होगा. दूसरी ओर तख्त साहिब में आरंभ हुए 26 लड़ियों अखंड पाठ का सिलसिला कायम रहा.
प्रकाश उत्सव समारोह को लेकर निकाली जा रही प्रभातफेरी का सिलसिला सोमवार को भी कायम रहा. बोले सो निहाल सत श्री अकाल के नारों के बीच तख्त श्री हरिमंदिर साहिब से तड़के पंज प्यारे के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी में संयोजक सरदार प्रेम सिंह, तेजिंदर सिंह बग्गा, रणजीत सिंह, जगजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह बग्गा के साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व दूसरे प्रांतों से आये सिख श्रद्धालु शामिल थे. मंगलवार को बड़ी प्रभातफेरी से इसका समापन होगा.
-
बड़ी प्रभातफेरी का समापन
-
तख्त साहिब में रखा जायेगा गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ.
-
तख्त साहिब के ऊपरी मंजिल पर कीर्तन मुकाबले, गुरुवाणी मुकाबले में बच्चे शामिल होंगे.
-
तख्त साहिब में शाम को दीवान हॉल में सजेगा कवि दरबार व कथा प्रवचन का होगा आयोजन.
-
गुरु महाराज का जीवन दर्शन अनुकरणीय
कंगन घाट गुरुद्वारा के समीप में आयोजित लंगर की सेवा सोमवार को आरंभ हुई. बाललीला गुरुद्वारा प्रमुख संत बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले ने अरदास की, तब पूर्व मंत्री सह विधायक नंदकिशोर यादव ने इसकी शुरुआत की. पूर्व मंत्री ने कहा कि गुरु महाराज का जीवन दर्शन अनुकरणीय है. इस दौरान पूर्व मंत्री ने लंगर में संगत को भोजन परोसा और खुद भी छका.
अरदास में पूर्व मंत्री सह विधायक नंदकिशोर यादव, बाबा सुखबिंदर सिंह सुख्खा, बाबा गुरबिंदर सिंह, कारसेवा वाले बाबा गुरनाम सिंह, लंगर की कमान संभाल रहे बाबा जोधवीर सिंह, बाबा हरि सिंह और बाबा बलवीर सिंह, अजय सिंह चप्पू के साथ प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, अनेक प्रमुख लोग उपस्थित थे. संत बाबा ने सिरोपा दिया.
बाबा गुरविंदर सिंह ने बताया कि बाललीला गुरुद्वारा में भी लंगर और ओपी साह सामुदायिक भवन में चाय नाश्ता की सेवा संगत के लिए आरंभ हो चुकी है. लुधियाना में स्कूटर व बाइक के मैकेनिक बाबा हरविंदर सिंह संगत से चंदा लेकर लंगर की सेवा देते हैं. वो भी तख्त साहिब में 300 वंदों का जत्था के साथ लंगर की सेवा आरंभ की. गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा के पास आनंदपुर साहिब से आये बाबा अजरुन सिंह लंगर सेवा दे रहे हैं. कारसेवा वाले बाबा के कचौड़ी गली मोड़ पर स्थित डेरा में बाबा गुरनाम सिंह की देखरेख में लंगर की सेवा चल रही है.
कारसेवा वाले डेरा में संगत के बीच पंजाब से आये सरसों की साग और जम्मू से मंगाये गये मक्का के आटा से बनी रोटी (प्रसादा) की सेवा संगत को लंगर में उपलब्ध होगी. डेरा के बाबा गुरनाम सिंह ने बताया कि जम्मू से इसके लिए 12 क्विंटल से अधिक मक्के की आटा और लगभग 15 क्विंटल सरसों दी साग मंगाया गया है. लंगर की सेवा डेरा में अरदास के बाद लंगर की सेवा आरंभ हो गयी. बाबा ने बताया कि समाग्री यहां पहुंच गया है. यह कल से संगत में परोसा जायेगा. इसके अलावा अन्य प्रकार के भोजन भी संगत के बीच परोसा जायेगा.
अडिग शील व्रतधारी महामुनि श्री सुदर्शन स्वामी के निर्वाणोत्सव पौष सूदी पंचमी पर मंगलवार को रथयात्रा निकाली जायेगी. महामुनि सुदर्शन निर्वाणोत्सव समिति के वीरेंद्र जैन ने बताया कि रथयात्रा लंगूर गली स्थित जैन मंदिर से निकल कर कमलदह सिद्ध क्षेत्र गुलजारबाग जायेगी. जैन मंदिर के रथयात्र पहुंचने के बाद निर्वाण कल्याणक मनाया जायेगा. रथयात्रा में भजन मंडलियों की ओर से भजनों की रसगंगा बहायी जायेगी.