20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल में SH 69 सड़क का हो रहा निर्माण, जाम जैसी समस्या से लोगों को मिलेगी निजात

अरवल जिले के कुर्था- शकुराबाद मोड़ से सूरा गांव के पास तक एसएच 69 का निर्माण फरवरी 2023 तक पूरा होगा. सड़क निर्माण होने से प्रखंड के हजारों लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. निर्माण पर तकरीबन 10 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत आएगा.

अरवल जिले की एक मांग बहुत जल्दी पूरी होने जा रही है. बाइपास निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. नए साल में कुर्था को कई नई सौगातें मिलने वाली हैं. बता दें कि कुर्था- शकुराबाद मोड़ से सूरा गांव के पास एसएच 69 फरवरी 2023 तक नई सड़क का निर्माण कार्य पूरा होगा. सड़क निर्माण होने से प्रखंड के हजारों लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. निर्माण पर तकरीबन 10 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत आएगा. इसके निर्माण के लिए कंपनी को निर्धारित अवधि के भीतर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. सड़क की देखरेख का जिम्मा भी निर्माण कंपनी को ही सौंपा गया है.

पथ निर्माण विभाग ने सड़क के निर्माण कार्य में तेजी ला दी है. सड़क निर्माण कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है. इस संबंध में कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्य कर रहे इंजीनियर मनीष कुमार एवं सुपरवाइजर जसपाल कुमार ने बताया कि बन रहे बाईपास सड़क निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है, ताकि आमलोगों को जल्द से जल्द बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके. फरवरी अंत तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.

जाम से मिलेगी मुक्ति

कुर्था बाजार में अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन जाम लगता है, इसके लिए कई बार आंशिक तौर पर अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चलाया गया लेकिन समस्या जस की तस बनी रही. स्थानीय विधायक के अनुशंसा करने के बाद राज्य सरकार द्वारा कुर्था बाजार में नाला एवं सड़क निर्माण कार्य तथा कुर्था बाजार से बाहर-बाहर बाईपास निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई. इसके बाद प्रशासनिक स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया जिससे अब कुर्था बाजार में जाम लगने की समस्या से जल्द ही मुक्ति मिलने की संभावना है.

इसके लिए पथ निर्माण विभाग शकुराबाद मोड़ से मुसाढ़ी मोड़ होते हुए सचई सेनाने नहर होकर सूरा एसएच 69 तक नये बाईपास का निर्माण कार्य में बहुत तेजी लाई गई है. यह बाइपास सड़क कुर्था शकुराबाद मोड़ से होकर सुरा एस एच 69 में जाकर मिलती है, जिसकी लंबाई करीब 3 किलोमीटर है. इस बाइपास के निर्माण पर करीब 10 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही है.

कुर्था-गया मुख्य सड़क के दोनों तरफ हो चुका नाली का निर्माण

विगत कई माह से कुर्था सड़क पर बाहर गंदी नाली का पानी को लेकर भी कुर्थावासियों को काफी परेशान होना पड़ा था लेकिन इस कुर्था बाजार के सड़क के दोनों तरफ के नाले का निर्माण भी कराई गई है. हालांकि 3 करोड़ 52 की लागत से हो रहे नाले का निर्माण व सड़क का निर्माण से लोगों को काफी राहत मिली है. हालांकि नाले का निर्माण तो हो चुका है. अब कुछ ही दिनों में कुर्थाृ-गया मुख्य मार्ग के सड़क का निर्माण भी प्रारंभ किया जाएगा और इस प्रकार नए साल में कुर्था को कई नई सौगात मिलने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें