22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी से 30 दिसंबर को कोलकाता में मुलाकात करेंगे तेजस्वी यादव, जानें क्या है कार्यक्रम

तेजस्वी यादव 30 दिसंबर को नमामि गंगे परियोजना को लेकर हो रहे कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता जाएंगे. यहां वो बिहार में गंगा नदी की साफ सफाई को लेकर चल रही योजनाओं के बारे में बताएंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे.

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 30 दिसंबर को कोलकाता में नमामि गंगे योजना को लेकर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. उप मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान बिहार में गंगा नदी की साफ सफाई को लेकर चल रही योजनाओं के बारे में अपनी बात रखेंगे. उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार तेजस्वी यादव की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी. नमामि गंगे कार्यक्रम में गंगा नदी से जुड़े राज्यों के मुख्यमंत्री को शामिल होने को कहा गया है.

30 दिसंबर को कोलकाता जायेंगे तेजस्वी यादव

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार से इस कार्यक्रम में राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही भाग लेंगे. इधर, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि गंगा की पवित्रता सुनिश्चित करने से जुड़े विशेष कार्यक्रम (नमामि गंगे) में भाग लेने के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव 30 दिसंबर को कोलकाता जायेंगे. वहां वे प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे.

तेजस्वी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे

जगदानंद सिंह ने बताया कि तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में बिहार की तरफ से जा रहे हैं. उन्होंने साफ किया कि तेजस्वी यादव वहां राजद की तरफ से नहीं जा रहे हैं. राजद प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से अनौपचारिक चर्चा में उन्होंने दो टूक कहा कि वे वहां बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. गंगा हमारी राष्ट्रीय नदी है. बिहार के लिए गंगा जान और प्राण की तरह है. लिहाजा गंगा की पवित्रता के लिए बिहार पूरी तरह प्रयासरत है.

Also Read: पटना के महावीर वात्सल्य अस्पताल में निदेशक पद पर निकली भर्ती, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

गंगा को अपवित्र करने वाले धन्ना सेठ हैं

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि गंगा को अपवित्र करने वाले धन्ना सेठ हैं. उनके कारखानों का गंदा पानी गंगा में आ रहा है. गंगा को कैसे पवित्र बनायें? हमारी सरकार इस दिशा में बात करेगी और भविष्य में गंगा को साफ करने के लिए भी काम करती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें