गया. भारत में कोरोना की नयी लहर को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं. सोमवार को गया में चार विदेशी नागरिकों में संक्रमण पाये जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. शहर में मौजूद धर्मगुरु दलाईलामा की स्वास्थ्य चिंताओं के मद्देनजर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. प्रशासन ने निर्देश दिया है कि कि दलाई लामा से मिलने की अनुमति तभी मिलेगी जब आपके पास कोविड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होगा.
दरअसल, गया में इन दिनों कालचक्र पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से तिब्बती आध्यात्मिक बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा शामिल हुए हैं. दलाई लामा अगले एक महीने तक गया में रहने वाले हैं. इस दौरान लाखों की संख्या में लोग गया आयेंगे और सैकड़ों लोगों की दलाई लामा से मुलाकात होनी है. उनसे मिलने कई लोग आ भी चुके हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए दलाई लामा ट्रस्ट के आयोजकों को निर्देश दिया गया कि दलाई लामा से मिलने से पहले लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जाए. इसको लेकर ज़िला प्रशासन द्वारा तिब्बतन मॉनेस्ट्री के सामने RTPCR जांच काउंटर स्थापित किया गया है.
डीएम डॉ त्यागराजन ने कहा है कि कोरोना को लेकर किसी प्रकार की पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है. आज अहले सुबह गया में 5 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब तक जिले में कुल 11 मरीज मिले हैं. जिला प्रशासन ने कालचक्र पूजा में शमिल होने वाले सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने को कहा है. इसके साथ ही मास्क पहनने की भी अपील की है. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर बहार और विदेश से आ रहे यात्रियों की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग पहले से अधिक अलर्ट हो गई है और नया दिशा- निर्देश भी जारी किया है.