23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में PM Awas Yojana में अनियमितता का मामला गरमाया, तृणमूल शासित पंचायतों के सदस्य दे रहे इस्तीफा

PM Awas Yojana in Bengal: पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि यह शुरुआत है. तृणमूल खेमे में और ऐसे लोग हैं, जो बहुत जल्द इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि इसकी एक ही वजह है, पीएम आवास योजना में गड़बड़ी करने वाले लोग भयभीत हैं.

PM Awas Irregularity in West Bengal: पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) में कथित अनियमितता को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत अन्य विपक्षी दल सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इसी बीच मुर्शिदाबाद की तृणमूल संचालित मलिहाटी ग्राम पंचायत के प्रधान सैयद नसीरुद्दीन, उप प्रधान व अन्य सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया.

और कई तृणमूल नेता देंगे इस्तीफा : राहुल सिन्हा

इस पर पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि यह शुरुआत है. तृणमूल खेमे में और ऐसे लोग हैं, जो बहुत जल्द इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि इसकी एक ही वजह है, पीएम आवास योजना में गड़बड़ी करने वाले लोग भयभीत हैं. पीएम आवास योजना के तहत योग्य लोगों को इसका लाभ नहीं मिलने के आरोपों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.

Also Read: पीएम आवास योजना का सर्वे के बाद तालिका से नाम कटने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने आवास योजना में ‘कटौती’ की : दिलीप घोष

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने भी एक कार्यक्रम के दौरान आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने आवास योजना में ‘कटौती’ की. उन्होंने कहा, ‘जो वास्तव में दुखी हैं, उनके नाम काट दिये गये हैं या तो आपको तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करना होगा, या आपको 20-25 हजार रुपये देने होंगे. भुगतान नहीं करने वालों के नाम काट दिये गये. मेरे क्षेत्र के एक गांव में 450 नाम काटे गये. हमने वह सूची दिल्ली भेज दी है. उसकी जांच शुरू हो गयी है. पंचायत से पश्चिम बंगाल में बदलाव होगा. मोदी जी के भेजे हजारों करोड़ रुपये से विकास होगा.’

लोगों को गुमराह कर रही भाजपा : कुणाल

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने दावा किया है कि प्रदेश भाजपा के पास तृणमूल को घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वह लोगों को गुमराह करने की कोशिश में लगी हैं. इतना ही नहीं, बंगाल की विकास योजनाओं की कॉपी करने से भी भाजपा नीत केंद्र सरकार पीछे नहीं है.

Also Read: बंगाल : उपप्रधान का है आलीशान मकान, पीएम आवास योजना में नाम है शामिल
तृणमूल कांग्रेस को अब जनता के विरोध का सताने लगा डर : सुजन

इस मसले पर बंगाल में सबसे लंबा शासन करने वाली मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता डॉ सुजन चक्रवर्ती ने भी कहा है कि समय के साथ तृणमूल के और नेता इस्तीफा देने को बाध्य होंगे, क्योंकि उन्हें अब जनता के विरोध का डर सताने लगा है.

तृणमूल कांग्रेस जनता के साथ : फिरहाद हकीम

तृणमूल कांग्रेस के नेता और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने मुर्शिदाबाद में मलिहाटी ग्राम पंचायत के प्रधान के इस्तीफा देने के मुद्दे पर कहा कि तृणमूल कांग्रेस में रहते, जो काम नहीं करेंगे, उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना ही होगा. तृणमूल शुरू से ही जनता के हित को प्राथमिकता देती रही है. आगे भी देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें