26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: रामगढ़ में कुजू रेलवे साइडिंग पर रैक अनलोडिंग को लेकर दो पक्ष भिड़े, झड़प में कई घायल

बताया जाता है कि कुजू रेलवे साइडिंग पर विनोद पहाड़ी के नाम पर कोयला से लदा रेक आया था. इस दौरान रेक खाली करने पहुंचे विनोद पहाड़ी के मुंशियों को झामुमो जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू ने अपने समर्थकों के साथ साइडिंग पर पहुंचकर रोक दिया.

Jharkhand News: कुजू: रामगढ़ में कुजू रेलवे साइडिंग पर रविवार की रात रेक अनलोडिंग को लेकर दो गुटों के बीच जमकर झड़प हो गयी. इसमें दोनों गुटों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. कुजू पुलिस के पहुंचने पर दोनों तरफ के साइडिंग से लोग भाग निकले. इस संबंध में कुजू ओपी में दोनों ओर से आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस साइडिंग पर दबदबा कायम करने के लिए पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है.

रेक अनलोडिंग को लेकर झड़प

बताया जाता है कि कुजू रेलवे साइडिंग पर विनोद पहाड़ी के नाम पर कोयला से लदा रेक आया था. इस दौरान रेक खाली करने पहुंचे विनोद पहाड़ी के मुंशियों को झामुमो जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू ने अपने समर्थकों के साथ साइडिंग पर पहुंचकर रोक दिया. उनका कहना था कि जो रेक आया है, वह उनका है. विनोद पहाड़ी का कहना था कि कागज उनके नाम से आया है, तो रेक वे अनलोडिंग कराएंगे, जबकि विनोद किस्कू के द्वारा रेक खाली कराने से रोका जा रहा था. इसी बीच नोकझोंक होते-होते बात मारपीट पर आ गयी और दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. वाहनों के शीशे तोड़ दिए और क्षतिग्रस्त कर दिया.

जमकर चले लाठी-डंडे

कुजू रेलवे साइडिंग पर जमकर झड़प हुई. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी, पत्थर, कोयला चले. इसमें दोनों ओर से कई लोगों को चोटें आईं. पूरा रेलवे साइडिंग में लोगों की भीड़ लग गयी थी. झड़प के दौरान लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम बताने में आती थी शर्म, ग्राम सभा से तय हुआ नया नाम

कुजू रेलवे साइडिंग पर दबदबा की कोशिश

साल 2012 से कुजू रेलवे साइडिंग चल रहा है. तब से लेकर अब तक कई बार नोकझोंक, बंदी, मारपीट हो चुकी है. अपना दबदबा कायम करने के लिए फायरिंग भी की जाती है.

Also Read: Khadi Mela 2022: रांची के मोरहाबादी में कब से लग रहा खादी मेला, लगेंगे 320 स्टॉल, किस दिन है फ्री एंट्री

रिपोर्ट : धनेश्वर, कुजू, रामगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें