11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shane Warne के सम्मान में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा फैसला, अब उनके नाम पर दिया जाएगा यह अवार्ड

CA honored Shane Warne: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉर्न के सम्मान में 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर' अवार्ड अब उनके नाम पर देने का बड़ा फैसला किया है. वॉर्न ने साल 2006 में एकमात्र टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर का पुरस्कार जीत था.

CA honored Shane Warne: दुनिया के महान क्रिकटरों में से एक ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न को सम्मानित करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरे सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ऑस्ट्रेलिया पुरुष ‘टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर’ का अवार्ड अब शेन वॉर्न के नाम पर रखने का फैसला किया है. इस अवार्ड को अब शेन वॉर्न टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर के नाम से जाना जाएगा. बता दें कि शेन वार्न ने आज ही के दिन अपना 700वां विकेट लिया था.

शेन वॉर्न के नाम पर दिया जाएगा ‘टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर’ अवार्ड

आपको बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले किया है. शेन वॉर्न ने ‘टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर’ का प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने करियर में केवल एक बार जीता था. उन्हें 2005 में एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ 40 विकेट चटकाने के बाद साल 2006 में टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर का पुरस्कार दिया गया था. वहीं ट्रेविस हेड इस अवॉर्ड को जीतने वाले आखिरी खिलाड़ी हैं. अगले साल 2023 में उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और नाथन लियोन इस अवार्ड के प्रमुख दावेदार हैं.

शेन वॉर्न का शानदार करियर

बता दें कि शेन वॉर्न ने इसी साल 4 मार्च दुनिया को अलविदा कहा. तब वह थाईलैंड अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने गए थे. वॉर्न की स्पिन गेंदबाजी इतनी मशहूर थी कि उन्हें जादूगर भी कहा जाता था. शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट खेले जिनमें कुल 708 विकेट चटकाये. टेस्ट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 71 रन देकर 8 विकेट रहा. उन्होंने 194 एकदिवसीय मैच भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले जिनमें 293 विकेट चटकाए. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 देकर 5 विकेट आउट करना रहा. इसके अलावा वॉर्न ने टेस्ट में 3154 और वनडे में 1018 रन बनाए थे.

Also Read: IND vs BAN Ashwin Tweet: अश्विन ने की ट्रोल करने वाले श्रीलंकाई फैन की बोलती बंद, दिया करारा जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें