23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan में फिदायीन हमले की आशंका, अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को पाक मैरिएट होटल जाने से रोका

Pakistan Fidayeen Attack: अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान की राजधानी में स्थित मैरिएट होटल में अपने नागरिकों पर आतंकवादी हमले की आशंका को लेकर सतर्क किया है.

Fidayeen Attack Alert in Pakistan: पाकिस्तान में फिदायीन हमले की आशंका के मद्देनजर अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को अलर्ट किया है. अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान की राजधानी में स्थित मैरिएट होटल में अपने नागरिकों पर आतंकवादी हमले की आशंका को लेकर सतर्क किया है. साथ ही अमेरिकी कर्मचारियों के इस फाइव स्टार होटल में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी

इस्लामाबाद में हाल में एक आत्मघाती हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. अमेरिकी दूतावास ने इस घटना के दो दिन बाद रविवार को यह चेतावनी जारी की है. दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिकी सरकार को सूचना से अवगत है कि अज्ञात लोग छुट्टियों में इस्लामाबाद स्थित मैरिएट होटल में अमेरिकियों पर हमला करने की साजिश रच रहे है. कहा गया है कि इस्लामाबाद में दूतावास सभी अमेरिकी कर्मचारियों के इस्लामाबाद स्थित मैरिएट होटल में जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाता है.

इस्लामाबाद को रेड अलर्ट पर रखा गया

दूतावास ने कहा कि सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर इस्लामाबाद को रेड अलर्ट पर रखा गया है, ऐसे में सभी मिशन कर्मियों से छुट्टियों में राजधानी में गैर-जरूरी और अनौपचारिक यात्रा से परहेज करने का आग्रह किया जाता है. यह परामर्श ऐसे समय में जारी किया गया है, जब इस्लामाबाद में हाल में हमला हुआ था और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के हमलों में देशभर में तेजी आई है.

मैरिएट होटल को सितंबर 2008 में बनाया था निशाना

इस्लामाबाद 23 दिसंबर को हुए एक आत्मघाती हमले के बाद हाई अलर्ट पर है. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी और दो संदिग्ध आतंकवादियों की मौत हो गई थी. उल्लेखनीय है कि एक आत्मघाती हमलावर ने इस्लामाबाद स्थित मैरिएट होटल को सितंबर 2008 में निशाना बनाया था, जो राजधानी में हुए इस तरह के सर्वाधिक घातक हमलों में एक है. इस हमले में कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे.

Also Read: France Violence: पेरिस गोलीबारी मामले में 3 लोगों की मौत, कुर्द और नस्लवाद-विरोधी समूहों ने किया प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें