21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एम्स में कराई गईं भर्ती, प्राइवेट वार्ड में चल रहा है इलाज

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सोमवावर को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने मीडिया को बताया कि निर्मला सीतारमण को एम्स के प्राइवेट वार्ड में दाखिल कराया गया है.

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सोमवावर को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने मीडिया को बताया कि निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को एम्स के प्राइवेट वार्ड में दाखिल कराया गया है. उन्हें दोपहर करीब 12 बजे देश के सबसे बड़े अस्पताल में दाखिल कराया गया . हालांकि, शुरुआत में यह पता नहीं चल पाया था कि उन्हें किन कारणों से एम्स में भर्ती कराया गया है.

रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंची

सूत्रों के हवाले से बाद में यह जानकारी सामने आयी कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंची हैं. वे लगभग 12 बजे अस्पताल में भरती हुईं थीं. बताया गया है कि अगर सारे टेस्ट समय से हो गये, तो उन्हें आज ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. सीतारमण के अस्पताल में अस्पताल में भरती होने के पीछे कोई बड़ी वजह नहीं हैं.

कोरोना के नये वैरिएंट की वजह से हुई आशंका

वितमंत्री निर्मला सीतारमण को एम्स में भरती किये जाने की सूचना मिलने पर कयासों का दौर शुरू हो गया था. वजह यह है कि देश में कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर सतर्कता जारी है और कई नये केस सामने भी आये हैं. हालांकि एक्सपर्ट्‌स लगातार यह कह रहे हैं कि देश में कोरोना की नयी लहर का कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है. वजह यह है कि अधिकतर लोग कोरोना की वैक्सीन ले चुके हैं और अधिकतर लोगों को कोरोना का इंफेक्शन भी हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें