15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 4 कोरोना पॉजिटिव विदेशी मिलने से हड़कंप! दलाई लामा के आगमन से ठीक पहले गया में मिले संक्रमित

बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर हाई अलर्ट के बीच गया में 4 विदेशी यात्रियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. कोरोना संक्रमित उस समय पाए गये हैं जब गया में दलाई लामा का कार्यक्रम होना है. गया एयरपोर्ट पर जांच के दौरान इन संक्रमितों को पाए जाने की जानकारी सामने आई है.

बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां चीन में मिले कोरोना के नये और घातक वेरिएंट BF.7 से मचे कोहराम के बीच अब बिहार में चार विदेशी यात्रियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. गया एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट में इन यात्रियों की जांच की गयी थी जो पॉजिटिव पाए गये. पूरे स्वास्थ्य महकमे में इसे लेकर हड़कंप मच गया.

4 यात्रियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गया में दलाई लामा के आगमन को लेकर बड़ी तादाद में विदेशी बौद्ध भिक्षुओं के आने की संभावना को देखते हुए एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट की जा रही है. इसी दौरान 4 यात्रियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन चारो यात्रियों के पॉजिटिव मिलने की खबर से स्वास्थ्य महकमे में हलचल तेज हो गयी.

होटल के कमरों में आइसोलेट किये गये

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चारो पॉजिटिव म्यांमार व थाइलैंड के रहने वाले बताये जा रहे हैं. वहीं इन चारो यात्रियों को एक होटल के कमरों में आइसोलेट करने की बात सामने आ रही है. वहीं जांच की रफ्तार अब बढ‍़ाये जाने के आसार हैं. बताया जा रहा है इससे पहले इंग्लैंड की एक यात्री भी पॉजिटिव पाई गयी थी.

Also Read: Bihar Weather: भागलपुर समेत कई जिलों में आज रात से कनकनी वाली ठंड, जानें अगले पांच दिनों की वेदर रिपोर्ट
चीन के घातक कोरोना वेरिएंट का अलर्ट

बता दें कि चीन के घातक कोरोना वेरिएंट BF.7 ने भारत में भी दस्तक दे दी है. बिहार में अभी तक इस वेरिएंट के प्रवेश का कोई मामला सामने नहीं आया है. वहीं कोरोना को लेकर पूरे सूबे में अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गयी है. कोविड वार्ड भी अभी से तैयार होने लगे हैं. सरकार की ओर से कहा गया है कि घबराने की हालत नहीं है लेकिन सजग रहना बेहद जरुरी है.

बोधगया में दो दिवसीय सेमिनार

बता दें कि बोधगया में दो दिवसीय सेमिनार होना है जिसमें थाइलैंड, तिब्बत, श्रीलंका और भारत के 150 भिक्षु व लामा शामिल होंगे.मंगलवार को बोधगया के वटप्पा बौध मठ में इसका शुभारंभ होगा जिसमें 14वें बौध गुरु दलाई लामा शामिल होंगे और इसका शुभारंभ करेंगे. लामा के साथ करीब 200 श्रद्धालु भी इस मौके पर रहेंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें