11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल पर राजगीर में स्काई ब्रिज और जू सफारी के लिए पहले बुक करनी होगी टिकट, जानें कितना लगेगा चार्ज

नये साल को लेकर अभी राजगीर में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे है, लेकिन 1200 पर्यटकों को ही स्काई ब्रिज और जू सफारी का आनंद उठाने का मौका दिया जा रहा है. कर्मचारियों की मानें, तो फिलहाल 800 टिकटों की ही ऑनलाइन बुकिंग होगी

अगर आप राजगीर में परिवार के साथ नववर्ष में स्काइ (ग्लास) ब्रिज और जू सफारी का आनंद उठाना चाहते है, तो आपको तीन दिन पहले ऑनलाइन टिकट कटाना होगा. वहीं, एक पर्यटक केवल पांच ही टिकट बुक करा पायेंगे. नेचर सफारी के लिए आप घर बैठ टिकट बुक कर सकते हैं. आपको केवल इस लिंक Naturesafarirajgir.in पर क्लिक करना है, जिसके बाद टिकट बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर आप 250 रुपये का भुगतान करके टिकट बुक करना होगा.

800 टिकटों की ही ऑनलाइन बुकिंग

मिली जानकारी के अनुसार नव वर्ष को लेकर अभी राजगीर में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे है, लेकिन 1200 पर्यटकों को ही स्काई ब्रिज और जू सफारी का आनंद उठाने का मौका दिया जा रहा है. कर्मचारियों की मानें, तो फिलहाल 800 टिकटों की ही ऑनलाइन बुकिंग होगी, इसके अलावा टिकट की ऑफलाइन बुकिंग होती है.

नये वर्ष में नहीं बढ़ेंगे दाम

नये साल को लेकर टिकट के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है. वेबसाइट खोलने पर सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद सेंड ओटीपी को क्लिक करना होगा. ओटीपी भरने के बाद नेक्स्ट बटन दबाएं. अगले पेज पर नाम, इ-मेल आइडी, पता, पिनकोड, आइडी टाइप, आइडी नंबर के बाद वयस्क व बच्चों के टिकट की संख्या भरनी होगी. नेक्स्ट बटन दबाने के बाद पेमेंट गेटवे खुलेगा, जहां पेमेंट पूरा करने के बाद आपको टिकट मिल जायेगा.

Also Read: नये साल पर आपकी राह निहार रही कैमूर की प्राकृतिक सुंदरता, देखें यहां के मनोरम वादियों की मनमोहक तस्वीरें

ऑनलाइन बुकिंग में पर्यटकों को हो रही परेशानी

सूत्रों की मानें, तो पिछले कई दिनों से ऑनलाइन बुकिंग को लेकर पर्यटकों को परेशानी हो रही है. बुकिंग के लिए ऑप्शन नहीं दिख रहा है. इस संबंध में कर्मचारी ने बताया कि नेटवर्क स्लो रहने के कारण कभी- कभी परेशानी होती है. साथ ही कुछ दिन पहले तक पर्यटकों को एक घंटे के वक्त मिलता था, लेकिन इन दिनों केवल 45 मिनट का समय दिया जा रहा है. अंदर का काउंटर नौ बजे खुलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें