Jharkhand News: कोडरमा जिला अंतर्गत मरकच्चो- बरियारडीह मुख्य मार्ग स्थित पिपराडीह के समीप एक मिनी ट्रक (WB 19L- 2469) की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान तेलोडीह पंचायत के बिचरिया निवासी अंशु कुमार (19 वर्ष) पिता रामेश्वर यादव व शशिकांत कुमार (14 वर्ष) पिता नारायन दास के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में नीरज कुमार (14 वर्ष) व नरेश यादव (13 वर्ष) शामिल है. इस बीच ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर दो जगह घटनास्थल तथा दरदाही चौक पर सड़क को जाम कर दिया. डेढ़ घंटे बाद आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
ट्रक की चपेट में आने बाइक सवार दो की मौत, दो घायल
जानकारी के अनुसार, मृतक अंशु कुमार नावाडीह स्थित भारती उच्च विद्यालय में 10वीं कक्षा का छात्र था, जबकि शशिकांत मॉडल स्कूल देवीपुर में 9वी कक्षा का छात्र था. रविवार की सुबह अंशु और शशिकांत अपने दोस्त नीरज और नरेश के साथ एक ही बाइक से डगरनवा पंचायत के गोबरदाह पिकनिक मनाने के लिए जा रहा था. इसी दौरान पीपराडीह के समीप एक मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया. इससे अंशु की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि नीरज, नरेश और शशिकांत गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा भेजवाया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया, लेकिन रांची जाने के क्रम में शशिकांत की भी मौत हो गई.
घटना के बाद ट्रक को लेकर भागने की जुगत में ड्राइवर, पकड़ाया
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश करने लगा, पर घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर दरदाही चौक पर ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. हालांकि, चालक फिर भी चकमा देकर भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर श्रीराम पासवान, थाना प्रभारी सुमित साव, नवलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा, एएसआई उमेश सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया.
Also Read: Jharkhand Crime News: लोहरदगा में मंगेतर से मिलने गई युवती के साथ 6 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
मुआवजे के आश्वासन के बाद डेढ़ घंटे बाद जाम हटा
इस बीच ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर दो जगह घटनास्थल तथा दरदाही चौक पर सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम के डेढ़ घंटे बाद प्रखंड प्रशासन की ओर से पहुंचे सीआई आलोक शर्मा द्वारा तत्काल 10 हजार रुपये देने और सभी सरकारी लाभ देने के आश्वासन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. तब जाकर आवागमन चालू हो सका. इसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा ले गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बिचरिया चौक पर घंटों लगा जाम
इस बीच जब पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले जा रही थी, तो बिचरिया के ग्रामीणों ने बिचरिया चौक में भी सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण ट्रक के मालिक से भी मुआवजा की मांग कर रहे थे. यहां भी घंटे जाम रहा. बीडीओ पप्पू रजक मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे.
जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक
इस ह्रदयविदारक घटना के बाद प्रखंड के प्रतिनिधि और समाजसेवियों ने शोक प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. इसमें प्रमुख विजय कुमार सिंह, भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार यादव, राजद प्रदेश महासचिव जावेद अख्तर, रविशंकर तिवारी मंटू, जनार्दन यादव, मुखिया वेदु साव, टीपन पासी, बसंत साव, पंसस दीपक राम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दीवाकर तिवारी, सुरेश साव, अफजल आलम आदि शामिल हैं.