पटना के महावीर मंदिर में नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए सुनहरा मौका है. मंदिर ने सुरक्षा प्रहरी (सिक्युरिटी गार्ड) के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. नौकरी से संबंधित सभी जानकारी मंदिर के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है. पटना के महावीर मंदिर में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर या फिर ऑफलाइन माध्यम से 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के लिए योग्यता
महावीर मंदिर में सुरक्षा प्रहरी के पद पर आवेदन के लिए आवेदक का मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. साथ ही आवेदक की हाइट 5 फिट 10 इंच से अधिक होनी चाहिए. इन पद पर आवेदन के लिए 35 वर्ष तक की आयु सीमा रखी है. साथ ही आवेदक की उम्र 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. पूर्व सैनिकों अथवा पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी. महावीर मंदिर के इन सभी पदों पर एप्लाई करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा. इस पद के लिए अभी कोई तय वेतन नहीं है. वेतन अभ्यर्थी के चयन के बाद तय की जाएगी.
कैसे करें आवेदन
महावीर मंदिर में सिक्युरिटी गार्ड के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ विधिवत तरीके से फॉर्म को भर कर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर अधीक्षक के पते पर डाक के माध्यम से अथवा महावीर मंदिर की ईमेल आईडी mahavirmandir@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं.
Also Read: पटना के महावीर मंदिर में नौकरी करने का शानदार मौका, कई पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्सफॉर्म भरने का लिंक
आवेदन के लिए उम्मीदवार महावीर मंदिर की वेबसाईट https://mahavirmandirpatna.org/events/home/recruitment/mahavir-mandir-patna-invites-applications-from-eligible-candidates-for-the-post-of-security-guard/ से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.