19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं KL Rahul, हार्दिक पांड्या बनेंगे नये कप्तान!

IND vs SL Series: चेतन शर्मा की निर्वतमान चयन समिति श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी. वहीं भारतीय नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऊंगली की चोट से जूझ रहे हैं और केएल राहुल इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम की अगुआई कर सकते हैं.

IND vs SL Series: श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू हो रही आगामी घरेलू सीरीज के लिये सीमित ओवरों की दो भारतीय टीम का चयन चेतन शर्मा की निर्वतमान चयन समिति करेगी क्योंकि नये पैनल का फैसला एक हफ्ते में नहीं हो पायेगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों इसकी जानकार देते हुए बताया कि ‘उम्मीद है कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएससी) द्वारा चयन समिति के सदस्यों को चुनने के लिये चुने हुए उम्मीदवारों के साक्षात्कार 26 से 28 दिसंबर के बीच होंगे. वहीं केएल राहुल इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.

हार्दिक पांड्य को मिल सकती है कमान

बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘पुरानी चयन समिति शायद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सफेद गेंद की टीम का चयन करेगी.’ उन्होंने कहा, ‘अभी तक ऐसा नहीं लगता है कि रोहित शर्मा की ऊंगली टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले पूरी तरह ठीक होगी इसलिये ऐसी सूरत में हार्दिक पांड्या टीम की अगुआई करेंगे. जहां तक केएल राहुल का संबंध है तो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दिन गिने चुने लगते हैं.’ ऐसी भी संभावना है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में केवल उस प्रारूप के ही विशेषज्ञ हों. कुछ खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली को टी20 प्रारूप से ब्रेक दिया जा सकता है.

नये चयन समिती का गठन

भारतीय टीम के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद चेतन की अगुआई वाली पूरी समिति को बर्खास्त कर दिया गया था और नये चयनकर्ताओं को चुनने की प्रक्रिया में उम्मीद से ज्यादा समय लग गया. अधिकारी ने कहा, ‘चेतन और उनकी समिति अब भी घरेलू क्रिकेट देख रही है. उन्होंने पूरे विजय हजारे ट्राफी के मुकाबले देखे और रणजी ट्राफी के पहले दो दौर के मैच भी. देबाशीष मोहंती ईडन गार्डन्स पर बंगाल और हिमाचल प्रदेश के बीच मैच देखने के लिये मौजूद थे. उन्हें 25 दिसंबर तक दो महीने का विस्तार मिला है.’

Also Read: IND vs BAN Test Score: चौथे दिन जीत दर्ज करने उतरेगी टीम इंडिया, 100 रनों की जरूरत
हरविंदर सिंह ने चयनकर्ता पद के लिये किया आवेदन

चेतन और उनके मध्य क्षेत्र के साथी हरविंदर सिंह ने चयनकर्ताओं के पद के लिये फिर आवेदन किया है जिसमें वेंकटेश प्रसाद, नयन मोंगिया, मनिंदर सिंह, अतुल वासन, निखिल चोपड़ा, अमय खुरसिया, ज्ञानेंद्र पांडे और मुकुंद कुमार भी शामिल हैं. (भाषा इनपुट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें