22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sikkim Accident: UP के शहीद जवानों का आज राजकीय सम्‍मान के साथ होगा अंतिम संस्‍कार, सीएम योगी ने किया नमन

सिक्किम में सेना के काफिले का ट्रक खाई में गिरने से यूपी के चार जवानों समेत 16 फौजियों की जान चली गई थी. इस घटना में उत्तर प्रदेश के शहीद जवानों का पार्थिव शरीर शनिवार देर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गया. रविवार यानी आज राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Sikkim Accident: सिक्किम में सेना के काफिले का ट्रक खाई में गिरने से तीन जेसीओ समेत 16 जवानों की जान चली गई थी. इस घटना में उत्तर प्रदेश के चार जवान शहीद हो गए, जिनका पार्थिव शरीर शनिवार देर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गया. रविवार यानी आज राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

 सीएम योगी ने सेना के जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीरगति को प्राप्त हुए सेना के जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले यूपी के चार जवानों के स्‍वजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ घर के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी द‍िए जाने की घोषणा की है. मुख्‍यमंत्री आफ‍िस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

हादसे में शहीद जवानों में ललितपुर के हवलदार चरण सिंह, एटा के भूपेंद्र सिंह, उन्नाव के श्याम सिंह यादव और मुजफ्फरनगर के लोकेश कुमार का नाम शामिल है. सभी के पार्थिव शरीर शनिवार देर शाम विषेश विमान से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से जवानों के पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान के लिए भेज दिए गये.

उत्तर प्रदेश के चार जवान हुए शहीद

हादसे में शहीद हुए यूपी के चारों जवानों का रविवार को उनके गृह जनपद में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान राज्य सरकार के मंत्री और प्रशासन के अफसर भी शामिल होंगे.

Also Read: सिक्किम में सड़क हादसे में सेना के 16 जवानों की मौत, आरा व खगड़िया के जवान भी हुए शहीद खाई में गिरने से हुआ था हादसा

सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को एक सैन्य ट्रक के खाई में गिरने से सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे. यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीन वाहनों के काफिले के साथ चटन से थंगू की ओर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में वाहन एक तीखे मोड़ पर एक खड़ी ढलान पर फिसल गया. इस दर्दनाक हादसे 16 जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी. जिसमें यूपी के भी चार जवान शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें