15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar D.El.Ed Admission: नामांकन के लिए स्पॉट राउंड की तिथि रद्द, अब कॉलेजों में जाकर करना होगा आवेदन

अभ्यर्थी कॉलेज में 28 से 31 दिसंबर तक जाकर आवेदन कर सकते हैं. कॉलेज मेरिट सूची दो जनवरी को जारी करेगा. औपबंधिक सूची पर अभ्यर्थी तीन से चार जनवरी तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. आपत्तियों पर निराकरण छह जनवरी तक होगा. वहीं, निराकरण के बाद अंतिम सूची सात जनवरी को प्रकाशित किया जायेगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 24 दिसंबर से शुरू होने वाली डीएलएड में स्पॉट राउंड की प्रक्रिया को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही स्पॉट राउंड के एडमिशन की प्रक्रिया में भी समिति ने बदलाव कर दिया है. अब अभ्यर्थियों को इसके लिए कॉलेज जाकर आवेदन करना होगा. इससे पहले स्पॉट राउंड के लिए समिति द्वारा जारी वेबसाइट पर आवेदन मांगा गया था, जिसे रद्द कर नयी प्रक्रिया जारी की गयी है.

रिक्त सीटों की जानकारी डी.एल.एड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गयी है

डीएलएड के रिक्त सीटों के बारे में कॉलेजवार जानकारी अभ्यर्थी डी.एल.एड की वेबसाइट http://deled.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं. डीएलएड के बचे हुए सीटों पर एडमिशन के लिए समिति ने नयी तिथि जारी कर दी है. अब स्टूडेंट्स कॉलेजों में जाकर स्पॉट राउंड के लिए आवेदन करेंगे.

28 से 31 दिसंबर तक कॉलेज जा कर आवेदन कर सकते हैं

अभ्यर्थी कॉलेज में 28 से 31 दिसंबर तक जाकर आवेदन कर सकते हैं. कॉलेज मेरिट सूची दो जनवरी को जारी करेगा. औपबंधिक सूची पर अभ्यर्थी तीन से चार जनवरी तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. आपत्तियों पर निराकरण छह जनवरी तक होगा. वहीं, निराकरण के बाद अंतिम सूची सात जनवरी को प्रकाशित किया जायेगा. मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन नौ से 12 जनवरी तक होगा. एडमिशन के बाद कॉलेज समिति के पोर्टल पर 13 जनवरी तक अपडेट करेंगे.

Also Read: कोरोना को लेकर अलर्ट मोड पर बिहार सरकार, संक्रमितों की संख्या बढ़ी तो रद्द होगी डॉक्टरों की छुट्टियां

स्पॉट राउंट के तहत वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा सीएएफ (कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म) एवं शुल्क ऑनलाइन जमा किया गया है, लेकिन उनका चयन किसी भी चयन सूची में नहीं हुआ है. वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रथम चरण सूची, द्वितीय चयन सूची में आवंटित संस्थान में चयन होने के बाद भी एडमिशन नहीं लिया है. जारी की गयी फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड चयन सूची में आवंटित कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स स्पॉट राउंड में शामिल नहीं हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें