15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्किम हादसा: शहीद जवानों का पार्थिव शरीर लखनऊ से रवाना, रविवार को होगा अंतिम संस्कार

एटा निवासी नायक भूपेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट से आगरा एयरपोर्ट भेजा जाएगा. ललितपुर के चरण सिंह और उन्नाव के श्याम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से रवाना हुआ है. हादसे में शहीद हुए यूपी के चारों जवानों का रविवार को उनके गृह जनपद में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Lucknow: पूर्वोत्‍तर राज्‍य सिक्किम में शुक्रवार को हादसे में शहीद हुए यूपी के जवानों के पार्थिव शरीर को लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लाया गया.

शनिवार शाम करीब 7 बजे ललितपुर के हवलदार चरण सिंह, एटा के भूपेंद्र सिंह और उन्नाव के निवासी शहीद श्याम सिंह यादव का पार्थिव शरीर विषेश विमान से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा. इस दौरान जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार समेत सेना के जवानों ने उनको श्रद्धांजलि दी. वहीं मुजफ्फरनगर के जवान लोकेश राय का पार्थिव शरीर दिल्ली से वाया रोड पहुंचाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, एटा निवासी नायक भूपेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट से आगरा एयरपोर्ट भेजा जाएगा. ललितपुर के चरण सिंह और उन्नाव के श्याम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से रवाना हुआ है. इस हादसे में शहीद हुए यूपी के चारों जवानों का रविवार को उनके गृह जनपद में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान राज्य सरकार के मंत्री और प्रशासन के अफसर भी शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद सैनिकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. उन्होंने इन शहीदों के परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ देने तथा शहीद लोकेश कुमार, श्याम सिंह यादव, भूपेंद्र सिंह और चरन सिंह के नाम पर उनके जनपद की एक सड़क का नामकरण करने की भी घोषणा की है.

Also Read: सिक्किम हादसा: 4 जवानों के पार्थिव शरीर आज शाम पहुंचेंगे लखनऊ एयरपोर्ट, CM योगी ने की ये घोषणा…

मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहीद सैनिकों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. शहीदों सैनिकों के अंतिम संस्कार में राज्य सरकार के मंत्री सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि देंगे.

खाई में गिरने से हुआ था हादसा

सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को एक सैन्य ट्रक के खाई में गिरने से सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे. यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीन वाहनों के काफिले के साथ चटन से थंगू की ओर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में वाहन एक तीखे मोड़ पर एक खड़ी ढलान पर फिसल गया. इस दर्दनाक हादसे 16 जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी. जिसमें यूपी के भी चार जवान शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें