पटना नगर निगम चुनाव में नजर रखने के लिए अलग-अलग वार्डों के लिए छह कंट्रोल रूम बनाये गये हैं और एक मुख्य कंट्रोल रूम भी बनाया गया. कंट्रोल रूम 26 दिसंबर से लेकर मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक सक्रिय रह कर काम करेंगे. इस दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से लेकर शिकायतों से अवगत कराने के लिए कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. इसके अलावा निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी बनाये गये हैं. इसे लेकर पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है. साथ ही पटना नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त स्तर पर चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए कंट्रोल रूम का गठन किया गया है.
41 निर्वाची सहित सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त
पटना नगर निगम चुनाव संपन्न कराने के लिए 41 निर्वाची पदाधिकारी सहित सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया को बनाया गया हैं. उनके स्तर पर भी चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. इसमें सहायक समाहर्ता शैलजा पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हैं. निर्वाची पदाधिकारी सहित सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की संख्या 17 है. इसके अलावा 24 सहायक निर्वाची पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है.
ये कंट्रोल रूम बनाये गये
-
चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए हिंदी भवन में सभा कक्ष में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. इसका टेलीफोन नंबर 0612- 2210015 है.
वार्डों के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम
-
वार्ड संख्या- दूरभाष संख्या
-
वार्ड संख्या 1 से 12 तक – 0612- 2210016
-
वार्ड संख्या 13 से 22 सी तक – 0612- 2210017
-
वार्ड संख्या 23 से 35 तक – 0612- 2210018
-
वार्ड संख्या 36 से 47 तक – 0612- 2210030
-
वार्ड संख्या 48 से 59 तक -0612- 2210040
-
वार्ड संख्या 60 से 72 तक – 0612- 2210080