पटना/मुजफ्फरपुर: बिहार के मौसम में उलटफेर देखने को मिल रहा है. शनिवार को अचानक पूर्वानुमान से परे मध्य भारत की ओर से शीतकालीन बारिश की वजह माने जाने वाले विशेष बादलों ने बिहार में दस्तक दी.
इससे मुजफ्फरपुर सहित पूरे प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी हुई. हालांकि, ज्यादा बारिश के आसार नहीं हैं. बादलों का यह समूह रविवार दोपहर तक निकल जायेगा. इस वजह से प्रदेश के कई इलाके में घनघोर कोहरा छाने की संभावना है.
शनिवार को तीन साल बाद मुजफ्फरपुर में दिन का तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री कम रहा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 26 दिसंबर से बिहार में न्यूनतम और अधिकतम तापमान गिरना शुरू हो जायेगा.
31 दिसंबर की रात से बिहार में शीतलहर चलने के आसार हैं. शीतलहर जनवरी के पहले हफ्ते तक बने रहने की आशंका है. इस बीच, बिहार में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. बिहार में शनिवार को सबसे कम तापमान बांका में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 20.4 और न्यूनतम 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
ठंड व शीतलहर को देखते हुए मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 26 से 31 दिसंबर तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है. शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजकर ठंड की समीक्षा करते हुए छुट्टी घोषित करने का अनुरोध किया था. शनिवार को डीएम के स्तर से आदेश जारी हो गया. डीएम ने डीइओ के साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी थानाध्यक्षों को आदेश का अनुपालन कराने को कहा है.