भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह दिल्ली पहुंची. यात्रा में राहुल गांधी के साथ एक्टर कमल हासन भी दिखे. बता दें कि यात्रा में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हुई थी. इस दौरान राहुल गांधी ने हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर चढ़ाई है.
अभिनेता कमल हासन इन दिनों इंडियन 2 की शूटिंग कर रहे हैं. वे समय निकाल कर राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हैं. हालांकि कमल हासन ने यात्रा में शामिल होने की जानकारी पहले ही दे दी थी. हासन के अलावा इस यात्रा में अबतक कई फिल्मी जगत के बड़े कलाकार शामिल हो चुके हैं.
कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शनिवार को दिल्ली में दाखिल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार पर कोविड के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि कोई भी इस यात्रा को नहीं रोक सकता. हालांकि, पार्टी ने कहा कि अगर सरकार वैज्ञानिकों की राय के आधार पर कोई प्रोटोकॉल तय करती है तो उसका पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
यात्रा के दिल्ली में प्रवेश करने के मौके पर राहुल गांधी ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर देश में डर और नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी के लोग मोहब्बत फैला रहे हैं. उन्होंने कहा, “इस यात्रा में अमीर, गरीब, किसान, मजदूर, हर धर्म और भाषा के लोग शामिल हैं। इस यात्रा में आपको नफरत नहीं दिखाई देगी। यहां सभी लोगों को मोहब्बत और इज्जत दी जाती है.
कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा अब तक नौ राज्यों-तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा से गुजर चुकी है. राहुल गांधी के नेतृत्व में की जा रही पदयात्रा ने अब तक लगभग 3200 किलोमीटर की दूरी तय की है. यात्रा आठ दिनों के विराम के बाद उत्तर प्रदेश, पंजाब और अंत में जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी.
(भाषा- इनपुट के साथ)