सिक्किम में सड़क हादसे में शहीद हुए सेना के 16 जवानों में एक गोपीनाथ माकुर का पार्थिव देह शनिवार को पानागढ़ पहुंचा. विशेष विमान से गोपीनाथ माकुर का शव शाम करीब चार बजे पानागढ़ स्थित वायुसेना की छावनी में पहुंचा. शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला नेता समेत कई स्थानीय नेता मौजूद थे.
बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर के भालुका ग्राम निवासी गोपीनाथ माकुर 21 दिसंबर को सिक्किम में हुए एक सड़क हादसे में सेना के 15 अन्य जवानों के साथ शहीद हो गये थे. आज उनका पार्थिव देह वायु सेना के विशेष विमान से सिक्किम से पानागढ़ पहुंचा.
यहां से सेना की विशेष निगरानी में शहीद जवान गोपीनाथ का पार्थिव देह सड़क मार्ग से बांकुड़ा के लिए रवाना किया गया. वायु सेना छावनी के बाहर भाजपा के नेता अपने समर्थकों के साथ ही स्थानीय पुलिस और आम लोग भी उपस्थित थे. शहीद सेना के जवान को एयरपोर्ट के बाहर श्रद्धांजलि दी गयी.
गोपीनाथ अमर रहे के नारे लगाये गये. बर्दवान सदर भाजपा के उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने कहा की सिक्किम में सेना के जवानों की सड़क हादसे में हुई मौत को नहीं भूलेंगे. हमारे पास के जिले का भी एक वीर सपूत उसमें शहीद हो गया. हम उन्हें श्रद्धांजलि देने आये थे. मौके पर समाजसेवी हरजीत सिंह निक्की भी मौजूद थे. उन्होंने भी गोपीनाथ को श्रद्धांजलि दी.
रिपोर्ट: मुकेश तिवारी, पानागढ़, पश्चिम बंगाल