24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DA Hike : इस राज्य के कर्मचारियों का बढ़ा DA, जानें कब से होगा लागू

DA Hike News : मेघालय सरकार ने अपने कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया है. जानें ये कब से प्रभावी होगा और कितना डीए बढ़ाया गया है.

DA Hike News : यदि आप मेघालय में रहते हैं और सरकारी कर्मचारी हैं तो आगे की खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी. जी हां.. मेघालय सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आयी है. दरअसल, सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते यानी डीए (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी की है.

जानकारी के अनुसार कर्मचारियों के डीए (DA Hike) में 4 फीसदी का इजाफा किया गया है. मेघालय सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही सूबे के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने को मंजूरी दी है. खबरों की मानें तो महंगाई भत्ते में यह इजाफा जुलाई 2022 से प्रभावी होगा. इसके प्रभावी होने के बाद जुलाई 2022 से डीए (Dearness Allowance Hike) 28 फीसदी की मौजूदा दर से बढ़कर 32 फीसदी हो गया है.

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में हो चुका है इजाफा

यहां चर्चा कर दें कि 29 सितंबर को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आयी थी. इस दिन केंद्र की मोदी सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता (central govt employees/ da hike) बढ़ाने को मंजूरी दी थी जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी. अब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनर्स को 38 फीसदी का डीए मिलेगा. डीए की बढ़ी हुई रकम इस साल जुलाई से ही मान्‍य हुई और कर्मचारियों को पिछले महीनों का एरियर भी दिया गया.

Also Read: DA Hike: इस राज्य के कर्मचारियों की दिवाली हो गई हैपी, सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, 1 जुलाई से होगा लागू
जानें किन राज्यों के डीए में हुआ इजाफा

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी डीए मिलता था जो अब बढ़ गया है. केंद्रीय कर्मचारियों को अब 38 फीसदी डीए मिल रहा है. केंद्र सरकार के अलावा झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, असम जैसे राज्यों ने भी अपने कर्मचारियों का ख्याल रखा और अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें