24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 जनवरी से ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कंपेन शुरू करेगी कांग्रेस, केवल शोभा बढ़ाने के लिए नहीं होंगी नियुक्तियां

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के लिए पार्टी आगामी 26 जनवरी से ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान शुरू करेगी. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काम पैमाना होना चाहिए. ऐसा न हो कि नियुक्तियां केवल शोभा बढ़ाने के लिए हो और उससे कोई फायदा न हो.

नई दिल्ली : दक्षिण भारत की कन्याकुमारी से इस साल के 7 सितंबर से शुरू की गई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर 2022 को दिल्ली पहुंच गई है. इसके बाद करीब नौ दिन का विराम होगा और 3 जनवरी से यह यात्रा दोबारा शुरू की जाएगी. इस बीच, खबर यह भी है कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस जनता के साथ संवाद को बनाए रखने के लिए आगामी 26 जनवरी से पूरे देश में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान की शुरुआत करेगी. इसके साथ ही, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के नेताओं को अपनी-अपनी जवाबदेही निभाने की एक बार फिर नसीहत भी दी है.

‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान की तैयारियों में जुटी कांग्रेस

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के लिए पार्टी आगामी 26 जनवरी से ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान शुरू करेगी. समाचार एजेंसी भाषा की खबर के अनुसार, ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान की तैयारियों को लेकर शुक्रवार की देर शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुआई में पार्टी मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी महासचिव, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष और विधायक दल के नेता शामिल थे. इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के नेताओं को अपनी-अपनी जवाबदेही निभाने की एक बार फिर नसीहत भी दी है.

दो महीने तक चलेगा अभियान

पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि आगामी 26 जनवरी से देशभर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान शुरू किया जाएगा, जिसके तहत ब्लॉक, पंचायत और बूथ के स्तर पर लोगों से संपर्क साधा जाएगा. तकरीबन दो महीने तक चलने वाले ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान’ में राहुल गांधी का पत्र भी लोगों को सौंपा जाएगा, जिसमें ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का संदेश होगा तथा उसके साथ नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र भी संलग्न होगा. इसके अलावा पार्टी की ओर से ‘महिला मार्च’ भी निकाला जाएगा, जिसकी अगुआई प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी.

पार्टी में शोभा बढ़ाने के लिए नहीं होंगी नियुक्तियां

पार्टी मुख्यालय की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कहा कि संचालन समिति की चार दिसंबर वाली पिछली बैठक में मैंने सभी से जिम्मेदारी लेने की बात कही थी और संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक जवाबदेही सुनिश्चित करने की बात की थी. उन्होंने कहा कि मैं उसमें एक बात और जोड़ना चाहता हूं कि काम पैमाना होना चाहिए. ऐसा न हो कि नियुक्तियां केवल शोभा बढ़ाने के लिए हो और पार्टी को उससे कोई फायदा न हो.

Also Read: दिल्ली में पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, राहुल ने कहा, हर भारतीय को खोलनी चाहिए मोहब्बत की दुकान
नियुक्ति के बाद कामकाज होगा मूल्यांकन

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि आप सभी से कहना चाहता हूं कि सभी नियुक्तियों के 6-6 महीने बाद पदाधिकारी के कामकाज का मूल्यांकन जरूर करें. आवश्यक हो तो इन नियुक्तियों को पुनर्विचार भी करें. उन्होंने कहा कि अभी प्रदेशों में ब्लॉक और ज़िला स्तर पर नियुक्तियां होनी हैं. प्रदेश समितियों के गठन में इस बात पर विशेष ध्यान रहे कि सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व ज़रूर हो, जिससे हर व्यक्ति अपने आप को पार्टी से जुड़ा हुआ महसूस करे. नियुक्तियों में ख़ासतौर पर योग्यता और वफ़ादारी का ध्यान जरूर रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें