15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार मेले में जाने की कर रहे हों तैयारी तो ठगों से रहें सावधान, मुंबई में ठगी गई लॉ स्टूडेंट, फिर…

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की दहिसर पुलिस के साइबर विभाग के अधिकारियों की सतर्कता से एक महिला को ठगी के करीब 8.5 लाख रुपये वापस मिल गए. इस महिला से अमेरिका के एक संस्थान में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी.

मुंबई : अगर आप राज्य सरकारों, जिला प्रशासन, मल्टीनेशनल कंपनियां, शिक्षण संस्थान या देश-विदेश की किसी अन्य संस्था की ओर से आयोजित होने वाले रोजगार मेले में जाने की तैयारी में हों, तो सबसे पहले आप वहां पर मंडराने वाले ठगों से बचने के उपाय सोच लें. कहीं ऐसा न हो कि रोजगार मेले में मंडराने वाले ठग आपको नौकरी और दाखिला दिलाने के नाम पर आपसे लाखों रुपये की ठगी कर लें और फिर आप हाथ मलते रह जाएं. ऐसा ही एक वाकिया मुंबई के दहिसर से प्रकाश में आया है. दहिसर में कानून की छात्रा नेस्ले ग्राउंड में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में शामिल होने से पहले आयोजन स्थल का दौरा कर रही थी और तभी उसकी मुलाकात ठग से हो गई है. फिर जानिए कि उसे साथ क्या हुआ.

अमेरिका में दाखिला दिलाने के नाम 8.5 लाख की ठगी

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की दहिसर पुलिस के साइबर विभाग के अधिकारियों की सतर्कता से एक महिला को ठगी के करीब 8.5 लाख रुपये वापस मिल गए. इस महिला से अमेरिका के एक संस्थान में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दहिसर में कानून की पढ़ाई करने वाली 32 साल की एक छात्रा ने दावा किया कि अमेरिका के एक संस्थान की प्रवेश प्रक्रिया में मदद और बच्चों को वहां के स्कूल में दाखिला दिलाने के नाम पर उसने एक व्यक्ति को 8.5 लाख रुपये का भुगतान किया था.

नेस्को ग्राउंड में ठग से हुई मुलाकात

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कानून की छात्रा की पिछले 12 दिसंबर को आरोपी से मुलाकात हुई थी. उस समय वह नेस्को ग्राउंड का दौरा कर रही थी, जहां 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक एक अंतरराष्ट्रीय रोजगार मेला आयोजित किया जाना था. उसने कहा कि जब वह रोजगार मेले के बारे में जानकारी लेने के लिए अंदर जा रही थी, तो आरोपी उसके पास आया और कहा कि वह अमेरिका में एक संस्थान के फोरेंसिक कानून विभाग में सुरक्षित प्रवेश में उसकी मदद करने में सक्षम होगा. उस व्यक्ति ने उसके साथ एक पैम्फलेट भी साझा किया और उसे 16 दिसंबर तक मेले में अपने दस्तावेज के साथ-साथ वीजा आवेदन फॉर्म और पैसे लाने को कहा.

ठगी का एहसास होने पर पुलिस दर्ज कराई शिकायत

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कानून की छात्रा ने 16 और 17 दिसंबर को आरोपी से मुलाकात की और उसे कई लेनदेन में कुल 8.5 लाख रुपये का भुगतान किया. हालांकि, इसके बाद आरोपी ने उसके कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया. शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है और उसने 21 दिसंबर को दहिसर पुलिस से संपर्क किया. ठगी का एहसास होते ही छात्रा ने दहिसर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Also Read: Job Fair: जमशेदपुर में आज दिव्यांगों के लिए रोजगार मेला, मैट्रिक-इंटर पास के लिए है खास मौका, ये है जरूरी
पुलिस ने ठग का बैंक खाता कराया फ्रीज

छात्रा की शिकायत पर दहिसर पुलिस के साइबर विभाग के सहायक निरीक्षक अंकुश डांडगे और कांस्टेबल श्रीकांत देशपांडे ने बैंक खाता संख्या को ट्रैक किया और खाते को फ्रीज करने के लिए बैंक से संपर्क किया. पुलिस को पता चला है कि खाते में शिकायतकर्ता द्वारा स्थानांतरित की गई रकम से अधिक पैसे थे. दहिसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक प्रवीण पाटिल ने कहा कि हमें संदेह है कि आरोपी ने इसी तरीके का इस्तेमाल करके दूसरों को धोखा दिया है. दहिसर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस मामले को वनराई पुलिस को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में है, क्योंकि घटना उनके अधिकार क्षेत्र में हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें