21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के मोहनपुर से 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कस्टमर केयर हेल्पलाइन सर्विस के नाम पर करता था ठगी

देवघर के मोहनपुर से 9 साइबर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया है. गिरफ्तार सारे अपराधी कस्टमर केयर हेल्पलाइन सर्विस के नाम पर लोगों को ठगा करते थे.

Deoghar News: साइबर थाना की पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका गांव से नौ साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है, इनसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. साइबर थाना प्रभारी कृष्णानंद सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका गांव में साइबर आरोपित एक साथ बैठ कर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस सूचना पर छापेमारी की गयी, तो मौके से नौ आरोपित पकड़े गये, जबकि कुछ मौका पाकर फरार हो गये.

गिरफ्तार आरोपियों में धनराज कुमार, शक्ति यादव, रोशन राय, बसारत अंसारी, शहादत अंसारी, अफजल अंसारी, सीताराम यादव, बिहारी सिंह व सरफराज अंसारी शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने 14 मोबाइल व 15 फर्जी सिम कार्ड बरामद किया है. जब्त मोबाइल सिम कार्ड व आइएमइआइ पर देश भर में पांच साइबर लिंक पाया गया है, जिसकी अग्रेतर जांच की जा रही है. प्रेस वार्ता के दौरान एसआइ सुनील कुमार सिंह व एएसआइ ललन कुमार मौजूद थे.

कस्टमर केयर हेल्पलाइन सर्विस के नाम पर करते थे ठगी

गिरफ्तार आरोपित गूगल सर्च इंजन पर कस्टमर केयर हेल्पलाइन सर्विस का एड डालकर अपना फर्जी मोबाइल नंबर सेट करके विभिन्न नंबरों पर कॉल फॉरवर्ड कर देते थे. दिये गये नंबर पर जैसे ही कोई उपभोक्ता जरूरत के अनुसार कॉल करता, तो उसे झांसा देकर ठगी का शिकार बनाते थे.

Also Read: रेबिका हत्याकांड : न्याय-यात्रा में पहाड़िया ने भरी हुंकार, दोषियों को मिले फांसी की सजा
बम कांड में आरोपी रहा है शक्ति यादव, अन्य आरोपी भी शातिर

साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार शक्ति यादव बम विस्फोट सहित कई मामलों का आरोपी रहा है. पुलिस के हत्थे चढ़ा चितरपोका निवासी शक्ति पर मोहनपुर थाना में कांड संख्या- 175/20 में मारपीट कर जानलेवा हमला करने व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी समेत कांड संख्या 161/20 के तहत मारपीट व छिनतई का आरोप, कांड संख्या 167 /20 के तहत मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप, कांड संख्या 41/22 के तहत धारा 145 व 138 का आरोपी रहा है.

रिपोर्ट -अजय यादव, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें