भागलपुर: विगत दिनों जिलाधिकारी ने जिला के एसएसपी, नगर आयुक्त और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ शहर के 14 स्थलों पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू करने को लेकर बैठक की थी. इसमें भागलपुर ट्रैफिक पुलिस को सिग्नल व्यवस्था शुरू करने के लिए जरूरी संसाधनों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया था.
भागलपुर के प्रभारी यातायात डीएसपी के नेतृत्व में सूची तैयार कर जिला प्रशासन और नगर निगम को सौंप दी गयी. हालांकि सौंपी गयी सूची में से किसी भी पर काम नहीं हुआ. अब शनिवार से इस व्यवस्था को शुरू करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं 24 दिसंबर को आयोजित एसएससी की परीक्षा की वजह से भी शनिवार से इसे शुरू करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
-
जीरोमाइल चौक : चौराहों के आसपास गड्ढों को भरना तथा सबौर और तिलकामांझी ओर जाने वाली सड़क पर 50 मीटर तक डिवाइडर लगाना.
-
तिलकामांझी चौक : चौराहों के चारों तरफ जाने वाले रास्ते पर 50 मीटर तक सड़क पर डिवाइडर लगाना.
-
कचहरी चौक : चौराहों के सभी रास्ते पर 30 मीटर सड़क डिवाइडर लगाना, भीखनपुर गुमटी नंबर तीन की ओर जाने वाली काटी गयी सड़क का निर्माण.
-
घूरन पीर बाबा चौक : चौराहों के सभी रास्तों पर 30 मीटर तक डिवाइडर लगाना.
-
आदमपुर चौक : चारों तरफ सड़क के 30 मीटर तक डिवाइडर और टूटे और कटे हुए सड़क का निर्माण.
-
घंटाघर चौक : घंटाघर से आकाशवाणी रोड में 50 मीटर तक सड़क डिवाइडर तथा शहीद चौक से खलीफाबाग रोड पर 30 मीटर डिवाइडर लगाना.
-
तातारपुर चौक : त्रिमुहान के तीनों रास्तों पर 30 मीटर तक सड़क पर डिवाइडर लगाना, साथ ही चौराहे के आसपास फुटपाथ का निर्माण.
-
स्टेशन चौक : सिग्नल से रेलवे स्टेशन के दोनों गेट तक सड़क डिवाइडर लगाया जाना साथ ही चौराहों के आसपास फुटपाथ को दुरुस्त करना एवं रेलवे स्टेशन सिग्निल के सामने दीवार तोड़ कर बनाये गये रास्ते को बंद करना. एमपी द्विवेदी रोड में सिग्नल को वन वे प्रोग्रामिंग करना.
-
कोतवाली चौक : यहां पर लगातार तीन चौराहा है, जिसमें से एक चौराहा पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है जो उपयोगी नहीं है. इसे उपयोग में लाने के लिये वन वे प्रोग्रामिंग करना.
-
गुड़हट्टा चौक : चौराहे के सभी रास्तों पर 30 मीटर सड़क डिवाइडर लगाना साथ ही चौराहे के आसपास फुटपाथ को दुरुस्त करना.
-
मिरजान शीतला स्थाना चौक : चारों तरफ सड़क पर 30 मीटर तक डिवाइडर लगाना, सड़क के आसपास फुटपाथ को दुरुस्त करना. साथ ही पाइप लाइन के लिये काटे गये सड़क का निर्माण.
-
अलीगंज चौक : चारों तरफ सड़क पर 30 मीटर डिवाइडर लगाना, साथ ही चौराहों के आसपास फुटपाथ को दुरुस्त करना. कटी हुई सड़कों की मरम्मति.
-
भीखनपुर गुमटी नंबर 3 चौक : चौराहों के चारों तरफ डिवाइडर लगा कर चौराहे को सिग्नल के लिये विकसित करना.
-
चम्पापुल बाइसबिग्घी चौक : सिग्नल को वन वे के अनुसार प्रोग्रामिंग करना.
-
तिलकामांझी चौक
-
घुरन पीर बाबा चौक
-
आदमपुर
-
नया बाजार
-
कोतवाली
-
खलीफाबाग चौक
-
घंटाघर
-
कचहरी चौक
-
नाथनगर चौक
-
कोयला डिपो
-
अलीगंज चौक
-
भागलपुर रेलवे स्टेशन
-
भीखनपुर चौक
-
गुरहट्टा चौक
-
जीरो माइल
-
तातारपुर चौक