25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSSC Paper Leak: होगी पेपर लीक मामले की जांच, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहीं ये बात

बिहार में एक बार फिर पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. छात्रों के हंगामे के बाद शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर कहा कि इस मामले में जांच होगी और जो भी दोषी होंगे, उन्हें सजा दी जायेगी. परीक्षा रद्द करने के सवाल पर शिक्षामंत्री ने कहा कि पहले जांच तो होने दीजिए.

पटना. बिहार में एक बार फिर पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. करीब आठ साल बाद हुई सचिवालय सहायक परीक्षा का पेपर लीक परीक्षा शुरू होने के कुछ मिनटों बाद ही व्हाट्सएप पर सर्कुलेट हो गया. छात्रों के हंगामे के बाद शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर कहा कि इस मामले में जांच होगी और जो भी दोषी होंगे, उन्हें सजा दी जायेगी. परीक्षा रद्द करने के सवाल पर शिक्षामंत्री ने कहा कि पहले जांच तो होने दीजिए.

शनिवार को भी परीक्षा निर्धारित

शुक्रवार को बीएसएससी तृतीय स्नातक परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर हुई. शनिवार को भी परीक्षा निर्धारित है. शुक्रवार की परीक्षा हो चुकी है. पहली पाली की परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद पेपर वायरल हो गया. छात्रों का कहना है कि बिहार में यह पहला मामला नहीं है. यहां हर परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है. इसकी जांच होनी चाहिए.

नौ लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल

बीएसएससी तृतीय स्नातक की इस परीक्षा में नौ लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हैं. यह परीक्षा आठ साल पहले 2014 में हुई थी. इसके पहले भी बीपीसएसी की 67वीं पीटी की परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. इसके चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि अगर जांच में पेपर लीक का मामला सही पाया जाता है तो इस परीक्षा को भी रद्द किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें