Agra News: आगरा जिले में सुबह रेलवे को एक ट्रैक पर दो ट्रेनों के आने की सूचना मिलने से काफी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जब उसके बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि यह सूचना फर्जी है. रेलवे के अधिकारियों ने स्पष्टीकरण किया कि एक ट्रैक पर दो ट्रेन आने की सूचना पूर्ण रूप से फर्जी है.
गौरतलब है कि आगरा रीजन में कीठम के पास तीसरी लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम जारी है. जिसकी वजह से यहां से ट्रेनें धीमी गति से निकाली जा रही है. ऐसे में शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे आगरा की तरफ जाने वाले ट्रैक पर एक ट्रेन खड़ी हुई थी और उसके पीछे इंजन लगा हुआ था जो कि कोटा पटना एक्सप्रेस थी.
Also Read: बरेली में सर्राफा कारोबारी से 8 लाख की लूट, सीसीटीवी कैमरे से सुराग तलाश रही पुलिस
बताया जा रहा है कि कोटा पटना एक्सप्रेस में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन होता है. ऐसे में सिग्नल ना मिल पाने के कारण ट्रेन रेलवे ट्रैक पर खड़ी हुई थी और इसके पीछे एक और ट्रेन आ रही थी. जिसके बाद वह भी सिग्नल ना मिल पाने के कारण ट्रैक पर ट्रेन पीछे खड़ी हो गई.
बताया जा रहा है कि ट्रेन रुकने पर कुछ यात्री नीचे उतर आए. जब उन्होंने सामने जाकर देखा तो उन्हें ट्रेन का इंजन दिखाई दिया. जिससे उन्हें लगा के सामने से दूसरी ट्रेन आ रही है और इस मामले का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. यह वीडियो ही इस अफवाह का कारण बन गया. अफवाह फैल गई कि एक ट्रैक पर दो ट्रेनें आमने सामने से आ रही हैं. इस खबर की जानकारी होने के बाद रेलवे के अधिकारी भी दुविधा में आ गए.
Also Read: बरेली में IT टीम की 24 घंटे बाद भी छापेमारी जारी, कारोबारी की फैक्ट्री-ऑफिस से बरामद किए दस्तावेज
एक ट्रैक पर दो ट्रेनें चलने की अफवाह फैलने के बाद रेल मंडल की तरफ से पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए बताया कि एक ट्रैक पर दो ट्रेन चलने की सूचना पूर्ण रूप से फर्जी है. उन्होंने बताया कि कि कीठम रेलवे ट्रैक पार इंटरलॉकिंग के काम चल रहा है. इसके चलते पटना कोटा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13239 खड़ी हुई थी. इसमें आगे और पीछे इंजन लगे हुए थे ऐसे में पटना कोटा एक्सप्रेस के पीछे दूसरी ट्रेन खड़ी हुई थी. जिसे देखकर लोगों ने सोचा कि एक ट्रैक पर दो ट्रेन आमने सामने से आ रही है.