Gorakhpur: गोरखपुर में ठंड अपना कहर धीरे-धीरे बरपाना शुरू कर दिया है. ठंड के साथ ही कोहरे की वजह से लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी रही हैं. खराब मौसम का प्रभाव ट्रेन और बस के साथ-साथ हवाई सेवा पर भी देखने को मिल रहा है. हवाई सेवा पर तीसरे दिन भी मौसम का असर देखने को मिला.
खराब मौसम की वजह से दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट भी 3 घंटे 35 मिनट की देरी से गोरखपुर पहुंची. वहीं मंगलवार लखनऊ में बुधवार को गोरखपुर की उड़ान रद्द होने के बाद एयरलाइंस एयर ने गुरुवार को अपना शेड्यूल बदल दिया. हैदराबाद और मुंबई की उड़ान नहीं हुई.
Also Read: गोरखपुर में उड़ान पर कोहरे का ब्रेक, विमान को नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति, यात्री रहे परेशान
गुरुवार को स्पाइस जेट की फ्लाइट दिल्ली से शाम 6:00 बजे गोरखपुर पहुंची. जब कि ये फ्लाइट दोपहर 2:25 पर गोरखपुर पहुंचती है और आधे घंटे बाद यहां से यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना होती है. लेकिन शेड्यूल चेंज हो जाने की वजह से दिल्ली जाने के लिए दोपहर 2:00 बजे पहुंचे. यात्रियों को 4 घंटे तक परेशान रहना पड़ा. इसको लेकर यात्रियों में काफी गुस्सा देखने को मिला .लोगों ने विमानन कंपनी के अधिकारियों पर नाराजगी जताई इसको लेकर स्पाइसजेट के कर्मचारी भी परेशान रहे .
एयरलाइंस एयर नई दिल्ली से आने वाली फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव कर दिया. जिसकी वजह से दिल्ली से गोरखपुर आने वाली सीधी फ्लाइट पहले लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वहां से गोरखपुर आने वाले यात्रियों को लेकर शाम 6:30 बजे गोरखपुर पहुंची. जिसके बाद गोरखपुर से लखनऊ व दिल्ली जाने वाले यात्रियों को लेकर फ्लाइट रवाना हुई .पहले यह फ्लाइट दिल्ली से यात्रियों को लेकर गोरखपुर आती थी और गोरखपुर से यात्रियों को लेकर फिर दिल्ली के लिए सीधे रवाना होती थी.
एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से एयरलाइंस एयर ने शेड्यूल चेंज किया है. उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी ने यात्रियों को पहले से ही जानकारी दे दी थी कि हैदराबाद से गोरखपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट और मुंबई से आने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट कैंसिल थी.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप ,गोरखपुर