25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में घमासान: ‘पाकिस्तान चले जाएं..’ RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर भाजपा की ओर से बयानबाजी

राजद नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब भाजपा की ओर से उन्हें पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी जा रही है. वहीं महागठबंधन के कई नेता सिद्दीकी के बयान का बचाव भी कर रहे हैं.

Bihar Politics: राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को देश का माहौल खराब लगने लगा तो उन्होंने अपने बच्चों को विदेश में ही बसने की सलाह दे दी. ऐसा बयान देकर राजद नेता विवादों में घिर गये. महागठबंधन की ओर से कई नेताओं ने उनके इस बयान का बचाव किया तो वहीं भाजपा ने अब राजद नेता को पाकिस्तान जाकर बसने की सलाह दे दी है.

भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद का बयान

भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने अब्दुल बारी सिद्दकी को पाकिस्तान जाकर बसने की सलाह दे बैठे. सिद्दकी के बयान को उन्होंने हिंदु विरोधी और राष्ट्र विरोधी बताकर माफी मांगने की मांग की. निखिल आनंद ने मदरसा संस्कृति का जिक्र करते हुए अपना वीडियो मैसेज ट्वीट किया है जिसमें वो कह रहे हैं कि सिद्दकी ने बतौर नागरिक व नेता बनकर जो सुख इस देश में हासिल किया वो त्याग दें और सपरिवार जाकर पाकिस्तान में बस जाएं उन्हें कोई नहीं रोकेगा.


अब्दुल बारी सिद्दीकी की सफाई

बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक कार्यक्रम में बयान दिया जिससे विवाद छिड़ गया. वहीं अपने बयान पर सिद्दीकी ने सफाई भी दी और कहा कि देश में जिस तरह से नफरत का माहौल बनाया गया है उनमें हमें इन नफरती लोगों से सर्टिफिकेट लेना पड़ रहा है. ये लोग जब चाहें कह सकते हैं कि तुम पाकिस्तानी हो. आखिर कबतक सफाई देते रहेंगे. इसलिए मैनें हार्वर्ड कॉलेज में पढ़ रहे बेटे और लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स में पढ़ रही बेटी को वहीं रहने की सलाह दी. राजद नेता ने अपना दर्द भी बयां किया.


Also Read: VIDEO: बिहार में चाचा ने भतीजे के सिर पर मारी तलवार, 8 फीट जमीन के लिए कुल्हाड़ी से भी परिजनों पर हमला
कहीं समर्थन तो कहीं विरोध

वहीं राजद नेता के इस बयान का उर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने समर्थन किया और कहा कि भाजपा लगातार देश को तोड़ने का काम कर रही है. उधर भाजपा नेता व पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने भी ट्वीट के जरिये सिद्दीकी पर हमला बोला है. इस बयान पर अब सियासी घमासान मचा हुआ है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें