Bihar Politics: राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को देश का माहौल खराब लगने लगा तो उन्होंने अपने बच्चों को विदेश में ही बसने की सलाह दे दी. ऐसा बयान देकर राजद नेता विवादों में घिर गये. महागठबंधन की ओर से कई नेताओं ने उनके इस बयान का बचाव किया तो वहीं भाजपा ने अब राजद नेता को पाकिस्तान जाकर बसने की सलाह दे दी है.
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने अब्दुल बारी सिद्दकी को पाकिस्तान जाकर बसने की सलाह दे बैठे. सिद्दकी के बयान को उन्होंने हिंदु विरोधी और राष्ट्र विरोधी बताकर माफी मांगने की मांग की. निखिल आनंद ने मदरसा संस्कृति का जिक्र करते हुए अपना वीडियो मैसेज ट्वीट किया है जिसमें वो कह रहे हैं कि सिद्दकी ने बतौर नागरिक व नेता बनकर जो सुख इस देश में हासिल किया वो त्याग दें और सपरिवार जाकर पाकिस्तान में बस जाएं उन्हें कोई नहीं रोकेगा.
राजद नेता सिद्दीकी के बयान निंदनीय है। ये लोग मदरसा संस्कृति से अभी भी बाहर नहीं निकल पाए हैं। ऐसे ही लोग सेक्युलरिज्म व लिबरलिज्म के मुखोटे में राष्ट्रविरोधी व धार्मिक एजेंडा चलाते हैं। सिद्दीकी का बयान आरजेडी की विचारधारा को परिलक्षित करता है। @blsanthosh @byadavbjp @BJP4India pic.twitter.com/DR2kFS5mcV
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) December 22, 2022
बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक कार्यक्रम में बयान दिया जिससे विवाद छिड़ गया. वहीं अपने बयान पर सिद्दीकी ने सफाई भी दी और कहा कि देश में जिस तरह से नफरत का माहौल बनाया गया है उनमें हमें इन नफरती लोगों से सर्टिफिकेट लेना पड़ रहा है. ये लोग जब चाहें कह सकते हैं कि तुम पाकिस्तानी हो. आखिर कबतक सफाई देते रहेंगे. इसलिए मैनें हार्वर्ड कॉलेज में पढ़ रहे बेटे और लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स में पढ़ रही बेटी को वहीं रहने की सलाह दी. राजद नेता ने अपना दर्द भी बयां किया.
ये हैं वरिष्ठ राजद नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल सिद्दीकी जो कह रहे हैं कि देश में माहौल ठीक नहीं है। अपने बेटे- बेटी से कह रहे हैं कि दूसरे देश की नागरिकता ले लो। ऐसे देश विरोधी बयान के लिए इन्हें माफी मांगनी चाहिए या इन्हें भी दूसरे देश की नागरिकता ले लेनी चाहिए।
@bjp@BJP4Bihar pic.twitter.com/byFprf5t3n— Ramsurat Rai 🇮🇳 (@RamsuratRai) December 22, 2022
Also Read: VIDEO: बिहार में चाचा ने भतीजे के सिर पर मारी तलवार, 8 फीट जमीन के लिए कुल्हाड़ी से भी परिजनों पर हमला
वहीं राजद नेता के इस बयान का उर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने समर्थन किया और कहा कि भाजपा लगातार देश को तोड़ने का काम कर रही है. उधर भाजपा नेता व पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने भी ट्वीट के जरिये सिद्दीकी पर हमला बोला है. इस बयान पर अब सियासी घमासान मचा हुआ है.
Posted By: Thakur Shaktilochan