Jharkhand News: रांची-जमशेदपुर एनएच-33 हादसों की सड़क बन चुकी है. रांची के नामकुम स्थित पुराना रामपुर में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक 15 साल का बच्चा एवं एक अन्य व्यक्ति शामिल है. मृतकों की पहचान सिंजुसेरेंग निवासी अजय लकड़ा (26 वर्ष) एवं चिंटू लोहरा (15 वर्ष) शामिल हैं. हादसे के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया था, लेकिन बुंडू में उसे पकड़ लिया गया. बस को जब्त कर लिया गया है.
हादसे के बाद भाग रहा बस ड्राइवर पकड़ाया
जानकारी के अनुसार अजय एवं चिंटू हीरो सीबीजेड बाइक (जेएच 01 एई 9144) से रामपुर बाजार से सिंजुसेरेंग स्थित घर जा रहे थे. इसी क्रम में रांची से जमशेदपुर जा रही सफेद रंग की बस ने पीछे से टक्कर मार दी. बस की चपेट में आने से बच्चे का शरीर क्षत-विक्षत हो गया. सूचना मिलते पर मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया महादेव मुंडा ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. महादेव मुंडा ने थाना क्षेत्र के दुर्घटना प्रभावित स्थलों पर ब्रेकर बनवाने की मांग की है. दुर्घटना के बाद भाग रहे बस चालक को बुंडू में पकड़ लिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बस की गति सीमित हो एवं ब्रेकर बने
भाजपा खिजरी मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द बसों की रफ्तार सीमित करवाने एवं दुर्घटना प्रभावित जगहों पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की.
Also Read: New Year 2023 : नये साल पर पर्यटकों को बुला रही हैं झारखंड के गिरिडीह की ये मनोरम वादियां
दो दिनों में तीन लोगों की मौत
नामकुम थाना क्षेत्र में दो दिनों में बस चालक की लापरवाही से तीन लोगों की मौत हो गयी है. गुरुवार की सुबह जहां जामचुआं स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पास भतीजी को लाने पहुंचे राजेश महतो को बस ने रौंद दिया, वहीं शुक्रवार को बस ने दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.
रिपोर्ट : राजेश वर्मा, नामकुम, रांची