श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच जारी है. शुक्रवार को श्रद्धा के पिता विकास वालकर भाजपा नेता किरीट सोमैया के साथ दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैंने कमिश्नर से यह मांग की है कि मेरी बेटी को न्याय मिले. इस मामले को फास्ट कोर्ट ट्रैक में लाया जाए. उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया है. इधर , श्रद्धा हत्याकांड में FSL टीम का कहना है कि आरोपी आफताब पूनावाला की नार्को टेस्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है और जांच अधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गयी है.
इस बीच श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने गुरुवार को अपनी ज़मानत याचिका वापस ले ली. आफताब वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी की अदालत में पेश हुआ था. उसने कहा था कि वह जमानत याचिका वापस लेना चाहता है, जो 15 दिसंबर को अदालत में दायर की गयी थी. आफताब के वकील एम. एस. खान ने अदालत को बताया कि आरोपी और उनके बीच ‘‘संवादहीनता’’ के कारण यह याचिका दायर की गयी.
मैंने कमिश्नर से यह मांग की है कि मेरी बेटी को न्याय मिले। इस मामले को फास्ट कोर्ट ट्रैक में लाया जाए। उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया है: श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर https://t.co/T7KqNZY42m pic.twitter.com/SZdK7422do
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2022
यहां चर्चा कर दें कि आरोपी आफताब पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है. श्रद्धा की हत्या करके उसने उसके शव के टुकड़ों को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में फेंक दिया था. इसके बाद पुलिस ने शव के कई टुकड़े जमा किये थे.
Also Read: श्रद्धा वालकर हत्याकांड: गुस्साये लोगों ने किया आरोपी आफताब पर तलवार से हमला, 4 से 5 लोग गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत नौ दिसंबर को और 14 दिन के लिए बढ़ा दी गयी थी. आफताब ने एक ईमेल के माध्यम से अदालत को सूचित किया था कि उसने ‘वकालतनामे’ पर हस्ताक्षर तो किये थे, लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसका वकील उसकी तरफ से ज़मानत याचिका दायर करने जा रहा है.
भाषा इनपुट के साथ