छपरा. सुबह व शाम की ठंड लोगों को परेशान कर रही है. गुरुवार की सुबह 10 बजे तक आसमान में घना कोहरा छाया रहा, जिससे आम जनजीवन पर इसका असर देखने को मिला. कोहरा छाये रहने के कारण सुबह के समय वाहनों के परिचालन में भी परेशानी हुई. शहर के प्रमुख यात्री पड़ाव पर सुबह के समय खुलने वाली डेली सर्विस की बसें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से खुली. पटना सीवान, मशरक, गोपालगंज, थावे, मुजफ्फरपुर, आरा आदि जगहों पर जाने वाली बसों के परिचालन में देरी हुई. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं सुबह के समय ठंड व कोहरा छाये होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से शहर आने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हुई. स्कूल व कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं ठंड में ठिठुरते हुए घर से निकले.
छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. वहीं सुबह 10 बजे तक सड़क पर भी सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि दिन में 10 बजे के बाद धूप निकलने से लोगों को काफी राहत मिली. सर्द हवाएं भी रुक-रुक कर चल रही हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. धूप निकलने से दिन के कार्यों में गति मिल रही है. घर की छतों पर बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं धूप सेंकते नजर आये तथा बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ी. खरमास के कारण शहर के सभी प्रमुख बाजारों में भीड़ कम रही. हालांकि शाम होते ही एक बार फिर से ठंड का असर बढ़ गया, जिससे लोग असहज महसूस कर रहे हैं. तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण सीजनल बीमारियां भी बढ़ रही हैं.
कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के कारण गुरुवार को सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी रही. कोहरे के कारण तरैया से पटना, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीवान, गोपालगंज से आने-जाने वाली सवारी बसें काफी लेट से पहुंचीं. वहीं छोटे चारपहिया वाहन 11 बजे तक हेडलाइट जलाकर अपने गंतव्य की तरफ निकले. कोहरे के कारण बिलंब से चलने वाली सवारी बसों में पैसेंजर की संख्या नगण्य रही. कोहरा इतना अधिक था कि पांच फुट तक की दूरी पर स्थित पेड़-पौधे नहीं दिख रहे थे.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में छाया रहेगा कोहरा, शाम ढ़लते बढ़ेगी कनकनी, 26 से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
सवारी बसों व निजी वाहनों के चालक सड़कों पर बने सफेद रंग के संकेत पट्टी के सहारे चलते देखे गये. घने कोहरे के कारण सड़क नहीं दिखने से कई वाहन सड़क किनारे लुढ़कते-लुढ़कते बचे. कोहरे व पछुआ हवा के साथ कड़ाके की ठंड से वाहन चालकों के हाथ ठिठुर रहे थे. वहीं कोहरे व ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. घने कोहरे व ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हुई. घने कोहरे में सड़कों के किनारे अतिक्रमण रहने के कारण ओर अधिक परेशानियों से चालकों को गुजरना पड़ा है.