14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: गोरखपुर में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, कोहरे से थमी बसों की रफ्तार, परेशान दिखे यात्री

गोरखपुर में बढ़ती ठिठुरन के चलते आमजन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आज शुक्रवार सुबह से ही पुरवा हवाओं की वजह से कोहरा छाया रहा. वहीं पछुआ हवाओं ने सर्द बढ़ा दी है. लोग ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड को देखते हुए घरों से लोग कम निकल रहे है.

Gorakhpur News: गोरखपुर में ठंड का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है. शहर में बढ़ती ठिठुरन के चलते आमजन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आज शुक्रवार सुबह से ही पुरवा हवाओं की वजह से कोहरा छाया रहा. वहीं पछुआ हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है. लोग ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड को देखते हुए घरों से लोग कम निकल रहे है. जरूरत पड़ने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. घर में भी लोग हीटर और ब्लोअर का सहारा ले रहे हैं.

पुरवा हवाओं के चलने से छाया कोहरा

गोरखपुर में बुधवार का अधिकतम तापमान मंगलवार की तुलना में 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया. मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, बुधवार को यह बढ़कर के 24.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, लेकिन पछुआ हवाओं की वजह से ठंड कम होने की बजाय बढ़ने लगी. वहीं पुरवा हवाओं के चलने से कोहरा छाया रहा. हवाओं के साथ-साथ गलन भी काफी बढ़ गई.

न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरने का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञानी कैलाश पांडे के मुताबिक, पछुआ हवाएं पश्चिमोत्तर की पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की ठंड लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंच रही हैं. अगले 1 सप्ताह में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तो न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है.

Also Read: Bihar Weather Forecast: कोहरे की चादर में लिपटा पटना, बिहार में आज और कल बढ़ेगी धुंध
कोहरा छटने का इंतजार करते नजर आए यात्री

वहीं, गुरुवार की रात 10 बजे कोहरा गिरते ही गोरखपुर बस स्टेशन परिसर में रोडवेज की बसें खड़ी हो गईं. लखनऊ रूट पर कुछ बसें रवाना हो रही थी, लेकिन उसे क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने रोक दिया. हालांकि, इसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी. यात्री बस स्टेशन के वेटिंग हॉल में कोहरा छटने का इंतजार कर रहे थे, कुछ यात्रियों ने रैन बसेरे का भी सहारा लिया.10 बजे के बाद केवल एसी बस ही रवाना हुईं साधारण बसों की खड़ा कर दिया गया.

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें