22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: बिहार में चाचा ने भतीजे के सिर पर मारी तलवार, 8 फीट जमीन के लिए कुल्हाड़ी से भी परिजनों पर हमला

Bihar Crime News: जमुई में रोंगटे खड़ी कर देने वाली घटना घटी है. जमीन विवाद में एक सनकी व्यक्ति ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. अपने परिजनों के ऊपर ही उसने तलवार और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें भतीजा बुरी तरह जख्मी है.

Bihar Crime News: गुलशन कश्यप: जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक वारदात सामने आई है. जहां रास्ते को लेकर उपजे विवाद में एक व्यक्ति ने धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किये. उक्त व्यक्ति ने अपने भतीजे पर तलवार से वार कर दिया. वार इतना जबरदस्त था कि युवक एक ही झटके में जमीन पर गिर पड़ा. इतना ही नहीं उसके बाद उसने कुल्हाड़ी निकाल ली और फिर उसके परिजनों पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए.

रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना

इस पूरी वारदात की वीडियो फुटेज सामने आई है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाली है. मामला बीते गुरुवार का बताया जा रहा है. इस घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के डोमाचक गांव के सुनील यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि देवकी यादव तथा तथा अनिल यादव सहित कई अन्य लोगों को भी गंभीर चोट आई है. सभी घायलों को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पहले तलवार से हमला, फिर चलाई कुल्हाड़ी

उक्त वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह जमीन के विवाद में सनक में आकर एक व्यक्ति अपने ही भतीजे के जान के पीछे पड़ा हुआ है. पहले उसने लाठी से उस पर हमला किया. बाद में जब कुछ लोग बीच-बचाव करने आए, तब वह वहां से चला गया और अपने हाथ में तलवार लेकर आया तथा उसने तलवार से एक महिला के ऊपर हमला कर दिया.


Also Read: Bihar: भागलपुर में खूनी खेल पर STF ने लगाया STOP, दर्जन भर हथियार के साथ स्टेशन के सामने दबोचे गये तस्कर
हमले के बाद जमीन पर जा गिरा भतीजा

सुनील कुमार उक्त महिला को जब बचाने पहुंचा तब उसने सुनील कुमार के सर पर सीधे तलवार से हमला कर दिया, जिसके बाद वह जमीन पर जा गिरा. थोड़ी देर बाद वह अपने हाथ में बड़ी सी कुल्हाड़ी लेकर आया तथा वहां मौजूद लोगों पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी चलाने लगा. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

8 फीट रास्ते को लेकर विवाद

घायल पक्ष के लोगों ने बताया कि गांव के ही उमेश यादव, पंकज यादव, विष्णुदेव यादव, जयमंती देवी, बबीता देवी, रीमा देवी सहित कई अन्य लोगों से बीते 3 वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. करीब 8 फीट रास्ते को लेकर चल रहे इस विवाद के कारण कई बार कहासुनी और तू-तू मैं मैं भी हुई. परंतु हम लोगों के द्वारा मामले को सुलझाने के लिए ग्राम पंचायत एवं स्थानीय लोगों का भी सहयोग लिया गया और उक्त सभी लोगों के द्वारा मामले में कभी भी सुलह समझौता करने का प्रयास नहीं किया गया.

आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी

बीते गुरुवार को उक्त सभी लोग काफी आक्रोशित हो गए और उन्होंने हम पर हमला कर दिया तथा मारपीट में लाठी, डंडा, तलवार, कुल्हाड़ी सहित कई अन्य चीजों से मारपीट की है. इस पूरे मामले पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा सभी आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें