24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर पलामू के रेहला के रहने वाले राहुल शुक्ला की बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म उपन्यास रिलीज हो रही है. एक तरफ युवा निर्देशक राहुल खुद पलामू से हैं और इस फिल्म का एक अहम हिस्सा पलामू में ही शूट किया गया है, दूसरी तरफ इस फिल्म में बॉलीवुड के कलाकारों के साथ पलामू के कई कलाकार मुख्य भूमिका में दिखेंगे. इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर बादल मणि भी झारखंड के रहने वाले हैं. स्टोरी, स्क्रीन प्ले और डायलॉग के साथ-साथ निर्देशन का काम भी राहुल खुद ने सम्हाला है. पलामू के संजीत प्रजापति फिल्म में आर्ट डायरेक्टर हैं. निर्देशक राहुल शुक्ला ने मुंबई से दूरभाष पर प्रभात खबर से फिल्म की स्टोरी साझा की. उन्होंने बताया की फिल्म उपन्यास की कहानी एक लुग्धि उपन्यास लेखक के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने लिखे किरदारों को जीवंत देखने लग जाता है. यह फिल्म एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म को कोरोना के समय फिल्माया गया था, जो काफी मुश्किल काम था. अब इसे एमएक्स प्लेयर पर रिलीज की जा रही है. इस फिल्म को कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार भी मिला है. राहुल ने बताया कि पलामू में शूटिंग के समय चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर व कर्नल संजय सिंह से काफी सहयोग मिला.
राहुल ने बताया कि यह फिल्म नदीम खान, आदित्य लाखिया जैसे मुंबइया सितारों से सजी हुई है. इनके साथ मुंबई के और भी कई कलाकार नजर आएंगे. इनके साथ झारखंड के पलामू, जमशेदपुर, लोहरदगा, रांची के भी कई नामचीन कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया है. इस फिल्म में पलामू के अविनाश तिवारी, मुनमुन चक्रवर्ती, संजीव सिंह, संजीव तिवारी राजन, रजनीकांत सिंह, संजीव नयन आदि ने काम किया है. कुछ मुख्य किरदारों में झारखंड के सौरभ दत्ता, समीर सौरभ, ज्योति गुप्ता आदि शामिल हैं. इस सप्ताह जी गंगा चैनल की भोजपुरी सीरियल अचरवा छठी मैया के में पलामू के युगांत बद्री पांडेय दिखेंगे. उन्होंने इस सीरियल में मुख्य खलनायक बिश्वम्भर पांडेय का चरित्र निभाया है. युगांत ने दूरभाष पर प्रभात खबर को बताया कि जनवरी में अभिषेक पांडेय द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म द स्पेरो भी रिलीज होगी, जिसमें वे तांत्रिक की भूमिका में दिखेंगे. इसके अलावा करण द्वारा के निर्देशन में धन-आवाद नाम से एक वेव सीरीज भी आ रही है, जिसमें युगांत ने अभिनय किया है.
पलामू के यंग स्टार ग्रुप के द्वारा बनाई गई लघु फिल्म आओ फ़िल्म बनाते हैं 25 दिसंबर को यंग स्टार ग्रुप के यूट्यूब चैनल पर सुबह छह बजे रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में पलामू के कई कलाकारों ने शानदार काम किया है. जिसमें मुख्य रूप से सुमित वर्मन, अविनाश तिवारी, अदनान काशिफ, मनीष कुमार, काजल राज, आसना भेंगरा, देवेंद्र ठाकुर, विकास कुमार, सुमित राज ( गुड्डू), मोहम्मद नसीम, धीरज मेहता, शाहिद रज़ा, टार्जन आदि हैं. फिल्म के लेखक व निर्देशक सुमित वर्मन हैं. इसकी एडिटिंग मनीष कुमार ने किया है. निर्देशक सुमित वर्मन ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए फिल्म की स्टोरी बताई. उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक असिस्टेंट डायरेक्टर के ऊपर आधारित है, जो बड़ी फिल्म बनाकर अपनी पहचान बनाना चाहता है, परंतु बॉलीवुड में फैली नेपोटिज्म में फंस जाता है और वह गांव लौट आता है. फिल्म में दिखाया गया है कि बेहतर पटकथा होने के बाद भी कैसे नए कलाकारों एवं नए निर्देशकों के साथ फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव किया जाता है. इस फिल्म की शूटिंग में करीब दो साल लगे हैं.
इस साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक पलामू के रहने वाले संगीत निर्देशक रतन रवानी व निर्माता, निर्देशक, अभिनेता श्रवण ठाकुर की कई म्यूजिक एलबम जी म्यूजिक व यूट्यूब पर रिलीज होगी. रतन रवानी ने प्रभात खबर को बताया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में उनके संगीत निर्देशन में तैयार मौज करेंगे गीत जिसे तन्मय चतुर्वेदी और डॉली पीटर ने गाया है, वो ओटीटी पर आएगी. जनवरी में उनके निर्देशन में सलमान अली द्वारा गाया गया गीत ओ मेरी जान जी म्यूजिक में आएगी. इसी तरह अंग्रेजी बीट देशी तराना तथा कुछ दिन के लिए आते हो गीत भी जनवरी में रिलीज होगी. श्रवण ठाकुर के भी कई एल्बम यूट्यूब पर आने वाले है. इनकी एक फिल्म हीरोइन भी यूट्यूब पर आएगी.
पलामू के मेदिनीनगर के रेड़मा के रहने वाले प्रेमचंद सिंह दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी तक लगातार स्टार प्लस पर चलने वाले पॉपुलर शो रज्जो में छाये रहेंगे. उन्होंने रज्जो में कार्तिक की भूमिका निभाया है. यह शो अभी स्टार प्लस पर प्रतिदिन शाम सात बजे से आ रही है, पर चार जनवरी से इसके प्रदर्शन का समय शाम 06: 30 बजे हो जायेगा. उन्होंने बताया कि 2023 में उनके कुछ नए सीरियल भी आएंगे.
रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू