25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के 9 बड़े सरकारी अस्पतालों में बनेंगे फायर ऑफिस, जगह को किया जा रहा चिह्नित, देखें लिस्ट

पटना के 9 बड़े सरकारी अस्पतालों में फायर ऑफिस बनाये जाएंगे. इसको लेकर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर

पटना: पीएमसीएच, एनएमसीएच और आइजीआइएमएस सहित राजधानी पटना के नौ बड़े सरकारी अस्पतालों में फायर ऑफिस यानि अग्निशमन भवन का निर्माण किया जायेगा. इनके साथ ही दो अन्य अस्पताल पटना एम्स और बिहटा इएसआइसी में अग्नि सुरक्षा प्रबंधन पर अलग से समीक्षा होगी. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया.

इस बैठक में गृह, स्वास्थ्य, अग्निशमन सेवा और बीएमएसआइसीएल के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में फायर ऑफिस के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. जमीन मिलते ही मानक नक्शा के अनुरूप भवन निर्माण शुरू कराया जायेगा. बैठक में निर्णय हुआ कि अगर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पास फायर ऑफिस के निर्माण के लिए आवंटन नहीं होगा, तो गृह विभाग में उपलब्ध निधि से भवन निर्माण कराया जायेगा.

एक ही जगह चार यूनिट के फायर ऑफिस होंगे

निर्माणाधीन पीएमसीएच के लिए भवन निर्माण के डीपीआर में एक ही जगह चार यूनिट के फायर ऑफिस की व्यवस्था करने का निर्देश बीएमएसआइसीएल को दिया गया. इसी तरह आइजीआइएमएस और गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल के प्रांगण में भवन निर्माण के लिए 27 डिसमिल जमीन चिह्नित करने की जवाबदेही स्वास्थ्य विभाग को दी गयी. दानापुर अनुमंडल अस्पताल, एनएमसीएच और राजेंद्रनगर अति विशिष्ट नेत्रालय में भी जमीन चिह्नित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को एक पखवारे का समय दिया गया है.

आयकर गोलंबर के पास न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में दो यूनिट के फायर ऑफिस का निर्माण होगा. अस्पताल के प्रांगण में चार हजार वर्गफुट जमीन उपलब्ध है. अस्पताल के पूरब एल्बर्ट एक्का भवन में सैनिक कल्याण बोर्ड का कार्यालय है. इसी भवन के प्रांगण में उपलब्ध भूमि पर फायर ऑफिस के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है. शास्त्रीनगर के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के नजदीक भवन निर्माण विभाग की खाली जमीन का अधिग्रहण करने का निर्देश बैठक में दिया गया. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को भवन निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. वहीं, केंद्रीय अस्पताल फुलवारीशरीफ स्थित पटना एम्स और बिहटा स्थित कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल में अग्नि सुरक्षा प्रबंधन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अलग से बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

इन नौ बड़े अस्पतालों में बनेंगे फायर ऑफिस

पटना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच), इंदिरा गांधी ह्रदय रोग संस्थान (आइजीआइसी), इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस), नालंदा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच), न्यू गार्डिनर अस्पताल, दानापुर अनुमंडल अस्पताल, राजेंद्रनगर अति विशिष्ट नेत्रालय, शास्त्रीनगर स्थित लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल और पटना सिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें