20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 45 से ज्यादा रूटों पर चलेंगी नई बसें, जनवरी से शुरू होगा परिचालन, लोगों को होगी सुविधा

परिवहन विभाग ने निर्णय लिया है कि नये रुटों के बीच में लोगों के लिए बस के ठहराव को भी चिह्नित किया जाएगा. जहां से लोग किसी भी वक्त आराम से बस पकड़ सकते हैं. इन स्टाप पर विभाग की ओर से जारी सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन किया जाएगा

बिहार में लोगों को बेहतर परिवहन सेवा देने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से अप और डाउन दोनों के लिए 45 से अधिक रूटों पर नयी बस चलाई जाएंगी. इन बसों का परिचालन जनवरी से शुरू होगा. इसको लेकर परिवहन विभाग की ओर से आवेदन मांगा भी गया है. इस सेवा को निजी सहयोग से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही ऐसे अंतर क्षेत्रीय मार्गों का भी चयन कर लिया गया है, जहां से बसों का परिचालन होना है. इन नए बसों के परिचालन से लोगों का एक से दूसरा जिला जाना अब और भी सुविधा जनक हो जाएगा.

बस के ठहराव को भी किया जाएगा चिह्नित

परिवहन विभाग ने निर्णय लिया है कि नये रुटों के बीच में लोगों के लिए बस के ठहराव को भी चिह्नित किया जाएगा. जहां से लोग किसी भी वक्त आराम से बस पकड़ सकते हैं. इन स्टाप पर विभाग की ओर से जारी सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन किया जाएगा और स्टॉप पर भी लोगों के लिए सड़क सुरक्षा के संबंध में सभी नियमों को लिखा जायेगा. ताकी यात्री की भी सड़क सुरक्षा ने नियमों को जान सकें और उसका पालन कर सकें.

Also Read: बिहार के विभिन्न शहरों के लिए चलेंगी 62 नई बसें, झारखंड जानें में भी होगी सुविधा

रास्तों का किया गया चयन, जनवरी से शुरू होगा परिचालन

बिहार में इन बसों के परिचालन के लिए रास्तों का चयन भी किया जा चुका है. इन सभी रूटों पर अगले वर्ष जनवरी से परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. पिपिरिया दियारा से मुंगेर, सूर्यगढ़ा से सिकंदरा, रामगढ़ से पटना, मोहनिया से पटना, सिमरी बख्तियारपुर से पटना, हरनाटाड़ से पटना, औरंगाबाद से पटना, चंदौली से दरभंगा, चंदौना से मुजफ्फरपुर, पटना से गौरीचक, अमरपुर से पटना, परसा से छपरा, कुनौली से पटना समेत चार दर्जन से अधिक रूटों पर अप और डाउन ट्रिप के लिए मार्ग चिह्नित किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें