पटना. अंधविश्वास में फंसा कर दो ठगों ने एक महिला से तीन लाख रुपये से अधिक के जेवर ठग लिये हैं. ठगों ने महिला से कहा कि आप उल्टा मुंह कर के चलिए, भगवान दिखेंगे. महिला ने जैसे ही उल्टा मुंह कर चलना शुरू किया कि दोनों ठग स्वर्ण आभूषण लेकर फरार हो गये. इस संबंध में महिला के पति ने कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. ठगी की शिकार महिला कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी की रहने वाली रंजु देवी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो युवकों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है. घटना गुरुवार की दोपहर उस वक्त हुई जब महिला शिवाजी पार्क स्थित टेंपो स्टैंड के पास खड़ी थी. इसी दौरान दो युवक आया और महिला से पता पूछने लगा. इस दौरान दोनों ठगों ने महिला से कहा कि आप जो सोने की अंगूठी पहनी हुई हैं, उसका सोना खराब है और इससे बेटे को नुकसान होगा. धीरे-धीरे दोनों ठगों ने महिला को बातों में फंसाने लगा. ठगों ने कहा कि आपका घर नहीं बना है इसकी सबसे बड़ी वजह यही है. इसे उतार दीजिए. इससे बेहतर सोना मैं लाकर दूंगा और जैसे कहूं वैसा करियेगा तो आपके बेटे को भी फायदा होगा.
जानकारी के अनुसार ठगों ने महिला से कहा कि आप जो हाथ में अंगूठी और कान में बाली है, उसे खोलिए. इसके बाद कपूर दुकान से खरीद कर लाइये. महिला ठगों की बात में फंस गयी और आभूषण खोल कपूर लाने चली गयी. इसके बाद ठगों ने कहा कि ऐसा सोना घर में है तो वह भी ले आइये. महिला ठगों को घर से दो सोने की अंगूठी और बाली लाकर दे दी. ठगों ने फिर महिला से कहा कि आप उल्टा मुंह कर के चलें आपको भगवान दिखेंगे. महिला ने जैसे ही उल्टा मुंह कर के चलना शुरू किया कि दोनों जेवर लेकर गायब हो गये.
Also Read: पटना में अपराधियों ने ATM उखाड़कर गंगा में फेंकी मशीन, कोलकाता पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस तरह के अंधविश्वास में पहले भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिलाएं ठगी का शिकार हो चुकी हैं. इससे पहले कदमकुआं, अगमकुआं, पटना सिटी, समेत अन्य थाना क्षेत्रों में इस तरह ठगी कर चुका है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया.