22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में एक जनवरी को केवल पैदल प्रवेश की रहेगी इजाजत, जानें वजह

डिस कंपाउंड में नये साल में एक जनवरी को लोगों को पैदल जाने की ही इजाजत मिलेगी. मैदान सहित अन्य भागों में पैदल घूम सकते हैं लेकिन मैदान के अंदर खाना आदि खाकर गंदगी नहीं फैला सकते हैं. ऐसा करने पर कार्रवाई की जायेगी.

ललित किशोर मिश्र, भागलपुर : सैंडिस कंपाउंड में नये साल में एक जनवरी को लोगों को पैदल जाने की ही इजाजत मिलेगी. मैदान सहित अन्य भागों में पैदल घूम सकते हैं लेकिन मैदान के अंदर खाना आदि खाकर गंदगी नहीं फैला सकते हैं. ऐसा करने पर कार्रवाई की जायेगी. एक जनवरी को सैंडिस मैदान के अंदर पहले से ही आयोजन नहीं करने दिया जा रहा है.

वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

दोपहिया व अन्य वाहनों के प्रवेश पर भी रोक है. मैदान के अंदर किसी भी प्रकार के खाने -पीने के खोमचे व ठेला गाड़ी के प्रवेश पर रोक है. एक जनवरी को मैदान के सभी गेट पर गार्ड की तैनाती होगी. इसके लिए नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी डॉ योगेश कुमार सागर ने निर्देश दिये हैं.

दो से तीन योजना पर काम बचा हुआ है

सैंडिस में स्मार्ट सिटी योजना से आधे से अधिक योजना पर काम हो चुका है, दो से तीन योजना पर काम बचा हुआ है. इसलिए सैंडिस कंपाउंड में वाहनों के प्रवेश तक पर रोक लगा दी गयी है. एक जनवरी को सैंडिस मैदान के बाहर खाने-पीने और खिलौने की दुकान लगाये जा सकते हैं. अभी गाड़ियों के प्रवेश होने पर पैदल पथ के क्षति की आशंका है. इसलिए यह निर्णय लिया गया है.

पार्किंग स्थल में लगायें वाहन

सैंडिस में वाहनों के प्रवेश पर पूरी रह रोक लगा दी गयी है. गाड़ियों के चलने से पैदल पथ के टाइल्स टूट जा रहे थे. वाहनों के प्रवेश पर जिला प्रशासन ने पूरी तरह रोक लगा दी है. अब वाहन स्मार्ट सिटी योजना से बने पार्किंग स्थल में लगायी जाती हैं.

सैंडिस कंपाउंड में एक जनवरी को सिर्फ पैदल जानेवाले लोगों को प्रवेश करने दिया जायेगा. वाहनों सहित खाने व चाट-पकौड़े और खिलौने बेचने पर रोक लगा दी गयी है. मैदान के अंदर गंदगी फैलाने की किसी को भी इजाजत नहीं है. मुख्य गेट से लेकर मैदान के कई भागों में गार्ड की तैनाती की गयी है. मैदान में गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी- डॉ योगेश कुमार सागर, नगर आयुक्त भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें