बिहार राज्य आवास बोर्ड के राजधानी पटना स्थित भूखंडों की नीलामी की सूचना जनवरी 2023 के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है. इसको लेकर बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है. सूचना के माध्यम से नीलामी में रखे जाने वाले भूखंडों का पूरा विवरण प्रदर्शित किया जाएगा. साथ ही नीलामी अवधि तय की जायेगी. आधिकारिक सूत्रों की मानें, तो जनवरी के अंतिम हफ्ते या फरवरी के पहले हफ्ते में नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.
बेल्ट्रॉन की इ-ऑक्शन से होगी ऑनलाइन नीलामी
विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की मीटिंग में पहले ही भूखंडों की नीलामी बेल्ट्राॅन की ऑनलाइन इ-ऑक्शन सेवा के माध्यम से करने की घोषणा कर दी गयी है. इसके लिए भूखंडों का पूर्ण विवरण बेल्ट्राॅन की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. प्रत्येक भूखंड का एक न्यूनतम भी मूल्य तक किया जायेगा. ऑक्शन में उच्चतम बोली लगाने वाले को उक्त भूखंडों का आवंटन किया जायेगा.
प्रमुख स्थानों पर व्यावसायिक व आवासीय प्लॉट उपलब्ध
नीलामी के लिए उपलब्ध खाली भूखंड राजधानी के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी और कंकड़बाग के लोहिया नगर व हनुमान नगर में उपलब्ध हैं. इन कॉलोनियों में आवासीय और व्यावसायिक से लेकर मिश्रित श्रेणी के भूखंड भी उपलब्ध हैं. लोहिया नगर और हनुमान नगर के लगभग सभी भूखंड व्यावसायिक हैं, जबकि बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में व्यावसायिक के साथ ही कुछ आवासीय भूखंड भी उपलब्ध हैं.
Also Read: पटना में जमीन खरीदने का सुनहरा मौका, हाउसिंग बोर्ड के प्लॉट की होगी ई-नीलामी
नीलामी के लिए वर्ष 2016 में मिली थी स्वीकृति
बिहार राज्य आवास बोर्ड के एमडी धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक इन भूखंडों की नीलामी हेतु बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक में वर्ष 2016 में स्वीकृति प्रदान की गयी थी. इसके आलोक में 2018-19 में इ-नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गयी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी. अब पुन: इन भूखंडों की नीलामी का निर्णय लिया गया है.