18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी चंपारण का पाकिस्तानी जासूस पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार, ISI को भेज रहा था भारतीय सेना की जानकारी

पं. बंगाल से STF ने एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. मामले की पुष्टि एसटीएफ के डीएसपी सुदीप भट्टाचार्य ने की है.

पूर्वी चंपारण: बिहार के किशनगंज जिले से सटे पं. बंगाल से STF ने एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. मामले की पुष्टि एसटीएफ के डीएसपी सुदीप भट्टाचार्य ने की है. आरोपी की पहचान पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन के श्रीपुर गांव निवासी शंभू गिरि के बेटे गुड्डू गिरि के रूप में हुई है.

केंद्रीय एजेंसी ने राज्य पुलिस को किया था अलर्ट

जानकारी के मुताबिक पाक जासूस गुड्डू गिरि के बारे में केंद्रीय एजेंसी ने राज्य पुलिस को अलर्ट किया था. इसी आधार पर राज्य पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन को ट्रेस करना शुरू किया. जिसके बाद मामले का खुलासा संभव हो सका. बताया जाता है आरोपी सिलीगुड़ी में किराये के मकान में रहता था और ई-रिक्शा चलाता था. इस वजह से वह शहर में दिनभर घूमता रहता था और भारत की अहम गतिविधियों और जानकारी के एकत्र कर पाकिस्तान को भेज देता था.

जलपाईगुड़ी कोर्ट ने 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा

आरोपी गुड्डू गिरी की पत्नी का नाम शोभा देवी है. मामले के बारे में उसके शोभा देवी ने बताया कि उसे बंगाल पुलिस ने गुड्डू की गिरफ्तारी की सूचना दी थी. वही एक अधिवक्ता का भी पत्नी के पास फोन आया था. पत्नी ने साढ़े आठ हजार रुपये भी वकील को फीस के तौर पर ट्रांसफर किया. शोभा देवी ने बताया कि दो साल से उसके पति सिलीगुड़ी में रह रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने आरोपी पाक जासूस को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें