भागलपुर: हर तरफ नववर्ष का उमंग दिखने लगा है. खासकर बच्चे अपने उमंग को रोक नहीं पा रहे हैं और अभी से ही पार्क और उद्यान में सैर करने जाना शुरू कर दिये और फुल इंज्वाय कर रहे हैं.
उनलोगों ने नववर्ष के दिन शहर के बाहर चालसा, दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, गेंगटोक जाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. कोई पूजा करने के लिए देवघर, बासुकीनाथ जा रहे हैं. इतना ही नहीं स्थानीय पर्यटक क्षेत्र मंदार पहाड़ी, भीमबांध, विक्रमशिला महाविहार जाने की तैयारी कर रहे हैं. ट्रेवल एजेंसी वालों की भी अधिकांश गाड़ी बुकिंग हो चुकी है.
चिल्ड्रेन पार्क के प्रबंधक संजय मिश्रा बताते हैं कि पार्क में युवाओं की भीड़ बढ़ी है. पहले से दुगुनी की संख्या में लोग आ रहे हैं. इनमें अधिकतर स्कूली व कॉलेज के छात्र-छात्रा शामिल हैं. कई परिवार वाले भी बच्चों के साथ यहां पर आने लगे हैं. खास बात यह है कि यहां पर शहर के बाहर के लोग भी घूमने आ रहे हैं.
ट्रेवल एजेंसी संचालक संजीव सिंह ने बताया कि 20 दिन पहले से ही हर वर्ष देवघर, दार्जिलिंग, राजगीर, मंदार पर्वत आदि स्थानों पर जाने के लिए बुकिंग शुरू हो जाती है. इस बार भी अधिकतर वाहनों की बुकिंग हो गयी है. दूसरे ट्रेवल एजेंसी संचालक सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि नववर्ष पर लोगों की तैयारी चालसा, सिलीगुड़ी, दार्जलिंग, गंगटोक में नववर्ष मनाने की है. बच्चे दिल्ली व अन्य स्थानों पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. उनके साथ पापा-मम्मी भी साथ में रहेंगे. कई लोग ओढ़नी डेम, मंदार हिल, विक्रमशिला आदि में भी नववर्ष मनाने की तैयारी कर रहे हैं.