14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर 24 घंटे में तीन हत्याओं से दहला, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई वारदातें, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में गंगा तटवर्ती गांव घाघपुर में एक बुजुर्ग महिला की नशेबाज ने डंडे से सिर कूचकर हत्या कर दी. महिला घर के बाहर बैठी थी, तभी हमलावर ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Kanpur: औद्योगिक नगरी कानपुर पिछले 24 घंटे में हत्या के तीन मामले सामने आये हैं. इनमें गोविंद नगर में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या, बिल्हौर में बुजर्ग की डंडों से पीट पीट कर हत्या और कल्याणपुर में पुलिस चौकी के सामने झाड़ियों में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

सिक्योरिटी गार्ड चंद्रप्रकाश की ईट से कुचलकर हत्या
Undefined
कानपुर 24 घंटे में तीन हत्याओं से दहला, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई वारदातें, जांच में जुटी पुलिस 4

कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के टी ब्लॉक स्थित एक अपार्टमेंट में सिक्योरिटी गार्ड चंद्रप्रकाश की ईट से कुचलकर हत्या कर दी गई. दूसरे गार्ड के पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई. गुरुवार सुबह अपार्टमेंट में गार्ड का रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. अपार्टमेंट नया होने के कारण यहां पर अभी कोई नहीं रहता है.

मूल रूप से हरदोई के रहने वाले चंद्र प्रकाश शर्मा, संजय गांधीनगर नौबस्ता में राजेश शुक्ला के मकान में 1998 से रह रहे थे. ग्वालटोली निवासी महेश द्विवेदी की द्विवेदी सिक्योरिटी एजेंसी में गार्ड की नौकरी करते थे. संजय एक दिसंबर को गोविंद नगर टी ब्लॉक स्थित श्याम कुटी अपार्टमेंट में नौकरी करने आए थे. इन दिनों उनकी रात की ड्यूटी चल रही थी. बुधवार रात अज्ञात व्यक्ति ने चंद्रप्रकाश के सिर पर ईट से कई वार करके उनकी हत्या कर दी गई.

बुजुर्ग महिला की नशेबाज ने डंडे से सिर कूचकर की हत्या
Undefined
कानपुर 24 घंटे में तीन हत्याओं से दहला, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई वारदातें, जांच में जुटी पुलिस 5

कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में गंगा तटवर्ती गांव घाघपुर में एक बुजुर्ग महिला की नशेबाज ने डंडे से सिर कूचकर हत्या कर दी. महिला घर के बाहर बैठी थी, तभी हमलावर ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.बिल्हौर थानाध्यक्ष जगदीश पाण्डेय के मुताबिक 75 वर्षीय सुरजाना देवी सुबह करीब 8:30 बजे की घर के बाहर धूप में बैठी हुई थी. तभी मानसिक रूप से विक्षिप्त एक नशेबाज विजय शंकर पास ही के मंदिर में तोड़फोड़ कर रहा था. महिला ने इसका विरोध किया, तो गुस्से में आरोपी ने महिला की की डंडे से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

झाड़ियों में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
Undefined
कानपुर 24 घंटे में तीन हत्याओं से दहला, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई वारदातें, जांच में जुटी पुलिस 6

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास चौकी के ठीक सामने झाड़ियों में अज्ञात शव मिलने के चलते पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा गया. थाना क्षेत्र के पनकी रोड पुलिस चौकी के पास बने एक तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस वहां पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला गया. शव पांच दिन पुराना लग रहा है, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें